खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़।
विधार्थियो को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी ग्रहण करने चाहिए जिससे वे
आगे चलकर शिक्षा व संस्कारो से एक मजबूत देश का निर्माण कर सके उक्त कथन
सेकसरिया गर्ल्स कॉलेज चिड़ावा की प्राचार्य डॉ सुनीता शर्मा ने कस्बे के
बरासिया पीजी महाविधालय के वार्षिकोत्सव व पुरुष्कार वितरण समारोह के दौरान
मुख्य अतिथि के रूप में कहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविधालय के सयुंक्त
सचिव डॉ एनएल अरड़ावतिया ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में सेकसरिया
कॉलेज की व्याख्याता डाॅं. सीमा सहल मौजूद थी। कार्यक्रम का शुभारंभ
अतिथियों ने मां सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ किया।
डाॅं. एनएल अरड़ावतिया ने अतिथियों का परिचय व स्वागत भाषण दिया। प्राचार्य
डाॅं. रवि शर्मा ने महाविधालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के दौरान महाविधालय में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले,
सांस्कृतिक व खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहने
वाले, रुचिका तुलस्यान, दीपिका बिलोटिया, सीमा तुलस्यान व घनश्याम शर्मा को
सीए बनने ,छात्र आकाश का रेसलिग 65 किगा. विशाल 92 कि.ग्रा. में
अन्तर-महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक, संदीप 74 कि.गा्र. में
रजत और विशाल द्वारा आॅल इण्डिया अन्तर-विश्वविधालय प्रतियोगिता में
द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन
माया जांगिड़ और मधुलता सैनी ने किया। अन्त में नरेश कुमार ने धन्यवाद
ज्ञापित किया।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Surajgarh