खबर - जयंत खांखरा
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन ने न्यायालय का किया भूमि पूजन
खेतड़ी -अब
खेतड़ी वासियों को एक नई खुशी मिलने जा रही है उपखंड कार्यालय तथा
न्यायालय अब एक ही परिसर में होंगे। शनिवार को जिला एवं सेशन न्यायाधीश
अशोक कुमार जैन ने पारंपरिक तरीके से न्यायालय का भूमि पूजन किया। इस अवसर
पर एडीजे खेतड़ी कोर्ट विजय सिंह सिंवर, एसीजेएम मनोज कुमार मीणा, न्यायिक
मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र सिंह, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, खेतड़ी बार
अध्यक्ष हवा सिंह बबेरवाल ने भी एक साथ मिलकर कलश पूजा की और खेतड़ी नव
निर्माण होने जा रहे हैं न्यायालय की नींव रखी। जानकारी के अनुसार खेतड़ी
उपखंड कार्यालय के दाई और खाली पड़ी जमीन में काफी समय से न्यायालय के
लिए आवंटित कर दी गई थी जिसका शनिवार को भूमि पूजन हुआ यह न्यायालय 120
गुना 77 . 6 स्क्वायर फुट में बनाया जाएगा इसमें बेसमेंट तथा ग्राउंड फ्लोर
बनाए जाएंगे। इसमें अपर जिला एवं सेशन न्यायालय, अपर मुख्य न्यायिक
मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा रिकॉर्ड रूम एक साथ संचालित होंगे
वकीलों के लिए बैठने की भी उच्चतम व्यवस्था की जाएगी यह भवन आधुनिक
सुविधाओं से लैस होगा। इस मौके पर एडवोकेट विश्वनाथ अग्रवाल, बजरंग सिंह
निर्वाण, लीलाधर शर्मा, रामनिवास मीणा ,रामशरण शर्मा, अजीत सिंह तंवर,
कृष्ण वर्मा, गोविंद चौधरी, थाना अधिकारी हरदयाल सिंह, धर्मेंद्र कुमार
मीणा खेतड़ी नगर, एडवोकेट सुभाष कुमावत, विजेंद्र कुमार सैनी ,इस्लामुद्दीन
उपस्थित रहे। पूजा अर्चना आचार्य पंडित आशीष शर्मा ने करवाई।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest