खबर - विकास कनवा
मीणा समाज की अनूठी पहल
बेटियो के बिना संसार अधूरा है :मीणा
बेटियों की सुरक्षा की ली शपथ
बेहतरीन कार्यो के लिए रतिराम व बचनाराम मीणा का किया सम्मान
उदयपुरवाटी।
कस्बे के निकटवर्ती टोडी स्थित आदिवासी मीणा छात्रावास मे मीणा समाज की
मीटिंग रविवार को आयोजित हुई। इस अवसर पर समाज के प्रदेश नेता सुरेश मीणा
ने बेटी बचाओ बेटी पढाओ के लिए समाज मे जागृति लाने बेटे-बेटी मे भेद
मिटाने, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, बेटीयों को शिक्षित बनाने, बेटी की
सुरक्षा व गिरते लिंगानुपात को रोकने के लिए समाज के मौजूद प्रमुख लोगो को
शपथ दिलाई ।उन्होंने कहा कि बिन बेटियो के संसार अधूरा है देश बदल रहा है
तरक्की कर रहा है ऐसे मे महिलाओ को और सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत
है मीणा ने कहा कि ईश्वर ने इन्हे सृष्टि की जननी बनाया तो फिर इनकी अनदेखी
क्यो? उनका कहना था कि हर युग मे महिलाओ ने अपनी प्रतिभा के समाज मे अनेक
उदाहरण पेश किये है जैसे सीता, सावित्री द्रोपदी गार्गी आदि पौराणिक देवियो
से लेकर रानी दुर्गावती रानी लक्ष्मी बाई अहिल्या बाई होल्कर रानी चेनम्मा
रानी पदमनि से लेकर इंदिरा गांधी किरण बेदी सानिया मिर्जा पीवी सिंधु आदि
भारत की महिलाओ ने भारत को विश्व भर मे गौरवान्वित किया है और महिलाओ ने
धरती पर ही नही अपितु अंतरिक्ष मे भी अपना परचम लहराया है ।इनमे सुनीता
विलियम्स औऱ कल्पना चावला जैसी प्रमुख है। तहसील अध्यक्ष हजारीलाला मीणा ने
बताया कि हमारे समाज मे जिले भर में अब तक 65 बेटियो की शादी में बेटों की
तरह परम्परा निभाते हुए घोड़ी पर गाजे-बाजे के साथ बिंदोरी निकाली है इसी
तरह।अब तक 45 बेटियों के जन्म पर बेटो की तरह कुआ पूजन कर जस्न मनाये जा
चुके है।मीटिंग में वक्ताओं ने धाणका जाति के लोगों के एसटी वर्ग में से
बनाये जा रहे प्रमाण पत्रों का घोर विरोध करते हुए समाज को एक जुट होकर
लम्बी लड़ाई लड़ने के लिए रणनीति बनाई गई इसके अलावा मुख्य रूप से मीटिंग में
मैनपुरा निवासी रतीराम मीना को भामाशाह एवं बचनाराम नांगल को बेटी बचाओ पर
सम्मान किया गया।गौरतलब है कि रतिराम मीना पुत्र स्व हजारी लाल मीना
निवासी मेनपुरा ने छात्रावास विकास के लिए 2 लाख रुपये प्रदान किये इसी तरह
नांगल निवासी बचनाराम मीना ने पिछले 6 माह व 1 वर्ष पूर्व अलग दो पोत्रीया
का कुवा पूजन कर बेटों की तरह जीमण कर जस्न मनाया था। जिसको लेकर समाज ने
इन दोनों को बेहतरीन कार्य के लिए प्रस्तिपत्र देकर सम्मान किया मीटिंग
में समाज के राष्ट्रीय नेंता सुरेश मीणा किशोरपूरा,तहसील अध्यक्ष हजारीलाल
मीणा गुड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष बनवारी लाल, रतनलाल मीणा जोधपुरा, मखनलाल
सिंगनोर, सुबेदार भंवरलाल भोड़की,रतीराम मेनपूरा,प्रकाश गुडा रामावतार
टीटनवाड, मदन लाल टीटनवाड, रामचंद्र सींथल, जगदीश मीणा टोडी, प्रभाती लाल
उदयपुरवाटी, कनखाराम, रोहिताशव अध्यापक भोड़की, भोलाराम जेतपुरा, चमन मीणा,
नांगल, जितेंद्र मीणा टीटनवाड,सुवालाल भोड़की, सुरेश मीणा बामलास, सुरेंद्र
मीणा इंद्रपुरा, विक्रम मीणा गंगापुर सिटी, विष्णु मीणा महुआ, पंकज मीणा
सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Social
Udaipurwati