गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

सीवरेज लाईन स्वीकृत कराने की मांग

खबर - अनिल कुमार शर्मा
पालिका अध्यक्ष  ने गृहमंत्री को सौंपा ज्ञापन
कोटपूतली। कस्बे में सीवरेज लाईन स्वीकृत कराने की मांग को लेकर पालिका अध्यक्ष महेन्द्र सैनी ने राजस्थान सरकार के गृह मंत्री गुलाब चन्द कटारीया को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में सैनी ने लिखा है कि कोटपूतली नगरपालिका जिले की सबसे बड़ी व पुरानी नगरपालिका है। जिसमें करीब 75 हजार की आबादी निवासी करती है। शहर की पालिका क्षेत्र में बड़े नालों एवं उचित ड्रेनेज सिस्टम के अभाव मे गंदा पानी सड़कों पर जमा रहता है। जिससे क्षेत्र मे माहामारी फैलने का अन्देषा सैदव बना रहता है। ज्ञापन में यह भी लिखा है कि क्षेत्र को पिछले 20-25 वर्षो से सीवरेज लाईन की आवष्यकता को देखते हुए पूर्व में प्रषासनिक एवं वित्तिय स्वीकृती प्रदान कर दी गई थी। जिसे किन्ही कारणों वष निरस्त कर दिया गया। ज्ञापन में पालिका अध्यक्ष ने पुरजोर मांग करते हुए लिखा है कि स्थानीय नगरपालिका में पहली बार भाजपा का बोर्ड बनने से क्षेत्र के लोगों की सीवीर लाईन निर्माण को लेकर अपेक्षाएं हैै। 

Share This