गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

राजनैतिक उपेक्षाओं के चलते पिछड़ा कोटपूतली का विकास- कसाना

खबर - अनिल कुमार शर्मा
पाथरेड़ी में भोमिया बाबा का विशाल भंडारा व रागनी कम्पीटिसन का आयोजन,
कोटपूतली।
पूर्व संसदीय सचिव रामस्वरूप कसाना ने कहा की कोटपूतली राजनैतिक उपेक्षाओं के चलते विकास के क्षेत्र में पिछड़ रहा है। उन्होंने कहा की क्षेत्र में पिछले चार साल के कार्यकाल में विकास के नाम पर थोथी राजनिती हुई है। कसाना यहां के निकटवर्ती ग्राम पाथरेडी में आयोजित भोमिया जी महाराज,बजरंगबली महाराज,शिवजी महाराज, के विशाल  भण्डारा एवं रागनी कम्पीटीसन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा की पिछले चार साल से क्षेत्र का हर किसान व गरीब वर्ग त्रस्त है। बिजली विभाग द्वारा वीसीआर के नाम पर अवैध वसुली कि जा रही है। प्रषासनिक अधिकारियांे द्वारा निरन्तर मन मर्जी की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा की वर्तामान में क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ भी बढ़ा हैं। लेकिन र्दुभाग्य है की आज गरीब व किसान की कोई सुनने वाला नहीे है। कार्यक्रम को भाजपा नेता मुकेष गोयल सहित दर्जनों वक्ताओं ने सम्बोधित किया।  इससे पुर्व ग्रामीणों ने अतिथियों का माला पहनाकर व साल उढ़ाकर सम्मान किया। इस दौरान हरियाणा से आये कलाकार मैडम राजबाला बहादुरगढ, सुरेश गोला,नीशा जांगड़ा,सोनम चैधरी,एण्ड पार्टी द्वारा धार्मिक रागनी व कम्पीटिसन का रंगारंग कार्यक्रम हुआ कलाकारों ने एक से बढ़कर एक रागनी व नीशा जांगड़ा व सोनम चैधरी दुवारा नृत्य कर लोगों को झूमने पर मजबुर कर दिया। इस अवसर पर ब्राहमण समाज के भास्कर शर्मा, बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुरेश गुर्जर, पीके जोशी, योगेश शर्मा, एडवोकेट प्रेमप्रकाश शर्मा,अशोक सिंह शेखावत,सुभाष गुप्ता, बेनीप्रसाद मंगल, दिनेश अग्रवाल एडवोकेट,अमरसिंह यादव,सुरेश मीणा,भगवान सहाय मीणा,रतनलाल शर्मा,राजेन्द्र सिंह शेखावत,इमरत सिंह शेखावत,सुनील शर्मा,समेत हजारांे लोग मौजुद थे।

Share This