बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

गांवों के विकास में नही रहेगी कोर कसर- प्रधान

खबर - विशाल पचलंगिया
प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन घोड़ीवारा खुर्द के अटल  सेवा केन्द्र में की जनसुनवाई, जनप्रतिनिधियों का किया सम्मान
घोडीवारा-
प्रधान गजाधर ढाका ने प्रधान चले पंच के द्वार कार्यक्रम के दूसरे दिन गांव घोड़ीवारा खुर्द के अटल सेवा केन्द्र में जनसुनवाई की। कार्यक्रम में वर्तमान तथा पूर्व पंच, सरपंच और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। इस दौरान प्रधान ने ग्रामीणों की समस्याए सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारियों का समस्या निस्तारण के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रधान ने क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के संकल्प को दोहराते हुए कहा कि गांवों के विकास में कोई कोर कसर नही छोड़ी जाएगी। ग्रामीणों की मांग पर प्रधान ने पेयजल समस्या के निवारण के लिए पाईप लाईन डलवाने की घोषणा भी की। इस दौरान प्रधान ने युवाओं को फुटबाल व वालीबॉल किट और लड़कियों को बैडमिंटन किट प्रदान की। कार्यक्रम के बाद प्रधान ने घोड़ीवारा खुर्द में सीवरेज व नाला निर्माण कार्य और गांव मोहब्बतसरी में सीसी सडक़ का उद्घाटन भी किया। अध्यक्षता सरपंच अनिता कंवर ने की। पंचायत समिति सदस्य सतपाल सिंह शेखावत,  बबीता दत्तुसलिया, मांडासी सरपंच सुमन देवी, जेजूसर सरपंच दिनेश कुमार एचरा, संत भींवानाथ महाराज,धहर सिंह रेवाड़ मांडासी व हेमंत सिंह घोड़ीवारा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में प्यारेलाल कसेरू,सरवर अली,महावीर सिंह, राजवीर ख्यालिया, मुकेश सैनी, संदीप सैन, जाफर अली चौपदार, भागीरथ मल, विनोद गर्वा,गौवर्धन , प्रताप गर्वा समेत ग्रामीण मौजूद थे।

Share This