गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

घरेलू कनेक्शन गंदे पानी की नाली के बीच में लोगों को पीना पड़ रहा गंदा पानी

खबर -सुरेंद्र डैला
बुहाना उपखंड के वार्ड नंबर 13 में गंदगी का जमावड़ा 
बुहाना उपखंड के वार्ड नंबर 13 में नालियां रुक जाने से गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है पचायत द्वारा नालियां तो बनवा दी गई  लेकिन पंचायत द्वारा  नालियों की  समय पर सफाई नहीं की जाती है  तथा जो गंदे पानी की नालियां है उसी के अंदर जलदाय विभाग ने पानी की मेन सप्लाई दे रखी है गंदे पानी के अंदर से लोगों को पीने के पानी के कनेक्शन दे रखे हैं पाइप लाइन से होकर गंदा पानी लोगों के घरों में जा रहा है जिससे लोगों को गंदा पानी पीने को मजबूर हैं  लोगों की कोई सुनवाई नहीं की जा रही है जिसके कारण मोहल्ले वासियों को गंदा पानी पीना पडता है मोहल्ले के बीच बने मंदिर में आने में गंदे पानी को लांग कर आना पड़ता है ग्रामीणों का कहना है कई बार इसकी शिकायत भी कर चुके हैं उसके बावजूद भी पंचायत द्वारा नालियों की समय पर साफ-सफाई साफ सफाई नहीं करने की वजह से गंदा पानी रास्ते के बीच में इकट्ठा हो जाता है चुनावी टाइम में तो आश्वासन दिया जाता है मोहल्ले की हर गली को पक्का कर दिया जाएगा चुनाव निकल जाने के बाद इस पर कोई ध्यान नहीं देता है गंदे पानी से मक्खी मच्छर पैदा होते हैं जिसके कारण लोगों को बीमार होने का खतरा भी बना रहता है बीमारियों से बचने के लिए पंचायत द्वारा नालियों की समय पर साफ-सफाई करानी चाहिए जिसके कारण लोग बीमार होने से बच सकें।


Share This