रविवार, 11 फ़रवरी 2018

टोडी गांव में दर्जनभर गायों की देर रात को मौत

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी। कस्बे के निकटवर्ती गांव गुढ़ागौड़जी के टोडी ग्राम पंचायत में शनिवार की देर रात को दर्जनभर गायों की मौत हो गई। टोडी पंचायत में  गायों की जगह जगह  मृतक होने की खबर के बाद  टोडी ग्राम पंचायत में सनसनी फैल गई। मृतक गायों की सूचना प्रशासन को दी गई मृतक गायों की सूचना के बाद उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट गुढ़ागौड़जी थाना अधिकारी 
अशोक चौधरी मौके पर पहुंचे। मृतक गायों का मौका मुआयना किया। वही चिकित्सा विभाग की टीम को बुलाया गया चिकित्सा विभाग की टीम के द्वारा मृतक गायों का पोस्टमार्टम करवाया गया पोस्टमार्टम मैं गायों की मौत हरा अधिक घास खाने से बताया गया।

*ग्रामीणों में भी भारी आक्रोश*
ग्रामीणों का कहना है गाय अधिक चारा खाने से इतनी गायों की एक साथ मौत नहीं हो सकती ग्रामीणों ने आशंका जताते हुए कहा है कि इतनी गायों की एक साथ मौत नहीं हो सकती ग्रामीण आशंका जताते हुए कहा है कि गायों को मारा गया है ना कि गाय चारा खाने से मरी है

*गौ रक्षा सेवा दल के जिला प्रवीण स्वामी*

गो रक्षा सेवा दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण स्वामी ने कहा है झुंझुनू जिले की यह दूसरी घटना है इस घटना के 10 दिन पहले जसरापुर में डेढ़ दर्जन गाय मरी थी उसका कारण भी गायों का अधिक चारा खाने से मौत होना बताया गया था। आज जिले की यह दूसरी घटना है टोडी ग्राम पंचायत में एक दर्जन गाय मरी है यह मरी नहीं मारा गया है। जसरापुर में हुई घटना अभी तक उनकी कोई निष्पक्ष जांच नहीं हो पाई है मेडिकल जांच आना अभी बाकी है।

*गौ सेवा रक्षा दल के लोगों मेंभारी आक्रोश*
आए दिन आवारा गायों की हो रही मौत गौ सेवा दल के  लोगों ने भारी आक्रोश जताया है और जिला कलेक्टर को कल गौ सेवा रक्षा दल के लोग देंगे ज्ञापन 

*इनका कहना है*
हरा घास ज्यादा खाने से इन गायों की मौत हुई है। गायों का पोस्टमार्टम करवाया गया तो हरा घास ज्यादा खाया जाना बताया गया डॉक्टर के द्वारा

उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट

Share This