खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -पूरे
प्रदेश भर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जा रहा है ।इसी
श्रंखला में कस्बे के राजकीय बालिका सीनियर सेकेंडरी विद्यालय में गुरुवार
को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर एल्बेंडाजोल टेबलेट खिलाकर अभियान की
शुरुआत की गई जिसमें खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने विद्यार्थियों को
स्वास्थ्य के प्रति जागरुक रहने संबंधी जानकारी दी और कहा कि हर स्वस्थ
व्यक्ति को छ माह में एक बार कीड़े की दवा खा लेनी चाहिए ।पेट में कीड़े
होने की वजह से छोटे बच्चे अधिक बीमार होते हैं और अभिभावकों को इसके बारे
में पता भी नहीं चलता है ।अगर छोटा बच्चा बार-बार मीठा खाने को कह तो
तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। इस मोके पर प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी रुपेंद्र
सिंह शेखावत स्कूल, प्रिंसिपल मंजू सैनी, अध्यापिका पूजा मीणा ,सुनील सैनी
एवं समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित था
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest