बुधवार, 14 फ़रवरी 2018

दीनी तब्लिकी इस्तमा का हुआ समापन

खबर - मनोज मिश्रा
45 से 50 हजार लोग हुए दुआ मे शरीक
बिसाऊः-...बिसाऊ कस्बे  चूरू सडक मार्ग पर स्थित विषाल जुलेखा खत्री फार्म हाउस पर तीन दिवस 12 से 14 फरवरी तक चले दीनी तब्लिकी इस्तमा आयोजन मे 45 इसे 50 हजार तक लोग हुए दुआ मे शरीक । तीन दिवसीय तक पूर्णशांति  और व्यवस्था के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ। आयोजन मे पुलिस व्यवस्था भी सराहनीय रही। आयोजन मे कस्बे के नगरपालिका अध्यक्ष हारून खत्री दिन रात सेवामे लगे रह कर पूरी व्यवस्था का जायजा लेते रहे। सभी लोगो ने पालिका अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया। अदनान तंवर द्वारा मिली जानकारी मे बताया गया कि प्रथम दिन 5 से 6 हजार तक लोग पहुॅच दूसरे दिन से हजारो लोगो के आनेे का तांता लगारहा और 45 से 50 हजार से उपर संख्या पहुॅच गई। 14 फरवरी को दुआ के समय इतनी भीड होगई कि 80 बीघा जमीन पर तिल रखने की भी जगह नजर नही आरही थी। दुआ मौलाना चिरागु दीन ने करवायी। जिन्होने देषमे अमन चैन और षांति के लिए अल्लाह से दुआ करते हुए मुस्लिम समाज मे फैली कूरीतियो को दूर करने एवं समाज को  इस्लाम के रीतिरिवाज और नियमो पर चलने की हिदायत दी। बुराइयो को दूर करने और अच्छाइयो को पैदा करने की नषीहत दी। और कस्बे बासियो का आभार व्यक्ति किया की व्यवस्था के लिए मोह.युसुफ,इस्माईल तंवर,जाविद झुझुनूं,मौलाना आरीफ महनसर एवं अन्य को दी गई आयोजन मे रोषनी,पानी,टेन्ट,भोजन,नाष्ता,मेडिकल एवं एम्बूलेन्स,फायर सेफटी,पार्किग आदि की सुविधा अच्छी रही।

Share This