गुरुवार, 15 फ़रवरी 2018

बीट्स पिलानी के छा़त्रों ने मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया हैकथॉन में प्रथम पुरस्कार

खबर - दर्पण खंडेलवाल
पिलानी -
५० से अधिक प्रोग्रामिंग और कार उत्साहीष् हेंक्रस ने बैंगलोर में डेमलर है1थॉन  में भाग लिया । इसमें ३५० से अधिक प्रभागियों ने भाग लिया । जिसमें ११ टीमों के प्रतिभागी छात्रों को है1थॉन में आमत्रित किया गया ।  मर्सिडीज-बेंज रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंडिया (एमबीआरडीआई) के सहयोग में उन्होंने २४ घंटों के भीतर ठोस समाधान तैयार किए । बिट्स पिलानी की टीम के विजयी छात्र अनमोल सिंघल, सौरभ मनीष राजे और निश्चय सिंह नें एक ऐसा प्रोटोटाइप विकसित किया जिससे वाहनों को इनफरारेड के माघ्यम से पैदल चलने वालों का पता लगाने में मदद मिलती है ।  बिट्स पिलानी की टीम के छात्रों को बार्सिलोना में मोबाइल वल्र्ड कांग्रेस  में सडक़ सुरक्षा बढ़ाने के अपने विचार पेश करने का अवसर दिया गया है ।  छात्रों की टीम को  १५०००० रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया ।

Share This