खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -रेलवे
में नौकरी दिलवाने के नाम पर धोखा धड़ी कर 5 लाख की ठगी करने वाले आरोपी
को खेतड़ी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए गिरफ्तार किया
थानाधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि दिनांक 6 नवंबर 2017 को रामनाथ वर्मा
जाती कुमावत निवासी वार्ड नंबर 16 खेतड़ी ने अदालत के माध्यम से थाने में
मुकदमा दर्ज करवाया था कि रमेश कुमार दत्तक पुत्र रघुवीर सिंह निवासी
मांदरी फरवरी 2016 में मेरे घर आया और कहा कि मैं आपको पूर्वी रेलवे
कोलकाता ग्रुप सी ग्रेड थर्ड में स्थाई रुप से नौकरी लगवा दूंगा मेरे रेलवे
में अधिकारियों से जान पहचान ,सेटिंग है। मैं पहले भी कई बेरोजगारों को
नौकरी दिलवा चुका हूं तथा तुम्हारे मामा के लड़के दिनेश कुमार पुत्र नाहर
सिंह व अजनेस कुमार की भी नौकरी लगवा रहा हूं। इसके बदले आपको मुझे 5 लाख
रूपये देने होंगे रमेश कुमार ने सुनील कुमार को रेलवे का अधिकारी बताकर
उससे मिलवाया तथा 5 लाख रू. में नौकरी दिलवाने का झांसा दिया मैंने रमेश
कुमार व सुनील को 5 लाख रू. और अपने दस्तावेज दे दिए कुछ समय बाद रमेश
कुमार व शुनील फर्जी जॉइनिंग के दस्तावेज दिखाकर कलकत्ता ले गए वह रेलवे का
अस्पताल बताकर मेरा मेडिकल करवाया तथा फर्जी ट्रेनिंग करवाई कुछ समय बाद
का नाम लेकर वापस घर भेज दिया परंतु आज तक नौकरी नहीं दिलवाई ना ही मुझे
मेरे रूपए वापस दिए रमेश कुमार और सुनील कुमार ने नौकरी दिलवाने के नाम पर
धोखा धड़ी कर के मुझसे 5 लाख रुपए ले लिए। इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक
मनीष अग्रवाल ने मामले की गंभीरता को समझते हुए जिले में बेरोजगार युवा के
साथ रुपए लेकर नौकरी दिलवाने के नाम पर की जा रही धोखाधड़ी हो ठगी पर
अंकुश लगाने हेतु थानाधिकारी हरदयाल सिंह को दिशा निर्देश देते हुए
आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निशाने दिये इस पर थानाधिकारी
हरदयाल सिंह ए एस आई रोहितास कुमार ,अशोक कुमार कि विशेष टीम गठीत करके
आरोपी को पकड़ने के लिए दिशा निर्देश दिए इस पर पुलिस ने रमेश कुमार दत्तक
पुत्र रघुवीर सिंह निवासी मांदरी को दिनांक 15 2 018 को गिरफ्तार किया
मुलजिम रमेश कुमार कहीं भागने के फिराक में था जिसे झुझारपुर से गिरफ्तार
किया। तथा धोखाधड़ी कर के 5 लाख रुपए की रकम को बरामद करने के प्रयास पुलिस
कर रही है।
Categories:
Crime
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest