खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -वर्षों
के इंतजार के बाद खेतड़ी वासियों को हिमालय का मीठा पानी पीने को मिला
लेकिन पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक है । संबंधित कंपनी की लापरवाही
की वजह से क्षेत्रवासियों को 20 दिनों से अशुद्ध पानी मिल रहा है ।करीब
20 दिन पूर्व खेतड़ी क्षेत्र में हिमालय का मीठा पानी लोगों को मिलना शुरू
हुआ था तब से ही ग्रामीणों ने गंदे पानी की सप्लाई को लेकर खेतड़ी उपखंड
अधिकारी को शिकायत की थी इस संबंध में उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने
जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि पानी के सैंपल जांच कर
रिपोर्ट पेश करें इस संबंध में जलदाय विभाग के जेईएन योगेंद्र मीणा ने
गुरुवार को कुंभाराम नहर परियोजना के पानी के सैंपल लिए जेईएन योगेंद्र
मीणा ने बताया कि जांच के दौरान पानी में मिट्टी की मात्रा अधिक पाई गई
वैसे पानी पीने योग्य है इस संबंध में जांच की रिपोर्ट उपखंड अधिकारी को
भेज दी गई है । उपखंड अधिकारी का कहना है कि खराब पानी के बारे में जिला
कलेक्टर को अवगत करवाया गया है जल्द ही मलसीसर फिल्टर प्लांट शुरू होगा तो
खेतड़ी वासियों को साफ और स्वच्छ पानी पीने को उपलब्ध होगा।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest