शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

गौरक्षक दल ने बुहाना में रक्तदान शिविर लगाकर 340 युनिट रक्त किया ईकठ्ठा

खबर - सुरेंद्र डैला
बुहाना। गौरक्षक दल के जिला अध्यक्ष प्रवीण स्वामी के जन्मदिन पर बुहाना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे राजस्थान के साथ पंजाब, हरियाणा, इंदौर व मध्यप्रदेश के गौरक्षको ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोहर सिंह थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में करणी सेना के उपाध्यक्ष गिरवर िसह मंच पर उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता साध्वी देवी ठाकुर ने की। रक्तदान शिविर में 340 युनिट रक्त संग्रहण किया गया। रक्तदान शिविर के साथ बुहाना में ही गौरक्षक दल के सदस्य राजु के नेतृत्व में सभा कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियो का भी आयोजन करवाया गया। इस दौरान युवाओं में रक्तदान को लेकर काफी जौश रहा।

Share This