खबर - विकास कनवा
गुढ़ा गौड़जी- कस्बे के बस स्टैंड पर अलारखां काम्प्लेक्स में स्थित यूको बैंक में चोरी की वारदात को एक ग्रामीण व दो पुलिस के जवानों ने चोरी की वारदात को नाकाम कर एक युवक को पकड़ लिया।
कस्बे के अलारखां काम्प्लेक्स में दो बैंक यूको बैंक व पंजाब नेशनल बैंक स्थित है।आज मध्य रात्रि को चोरों ने पहले रैकी कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन बैंक के पिछे रहने वाले एक ग्रामीण को बैंक का सटर तोड़ने की आवाज सुनाई दी। कुछ देर आवाज सुनने के बाद युवक ने रात्रि में पुलिस थाने में जाकर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम के बारे में बताया। पुलिस की जीप रात्रि में चंवरा की तरफ गस्त में गई हुई थी। जब पुलिस के जवानों ने बैंक के पास आकर देखा तो उनको देखकर दो तीन युवक मौका देख कर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर लोहे की रॉड व वारदात को अंजाम देने के लिए काम के औजार बरामद कर लिये।
गुढ़ा गौड़जी- कस्बे के बस स्टैंड पर अलारखां काम्प्लेक्स में स्थित यूको बैंक में चोरी की वारदात को एक ग्रामीण व दो पुलिस के जवानों ने चोरी की वारदात को नाकाम कर एक युवक को पकड़ लिया।
कस्बे के अलारखां काम्प्लेक्स में दो बैंक यूको बैंक व पंजाब नेशनल बैंक स्थित है।आज मध्य रात्रि को चोरों ने पहले रैकी कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की। लेकिन बैंक के पिछे रहने वाले एक ग्रामीण को बैंक का सटर तोड़ने की आवाज सुनाई दी। कुछ देर आवाज सुनने के बाद युवक ने रात्रि में पुलिस थाने में जाकर बैंक में चोरी की वारदात को अंजाम के बारे में बताया। पुलिस की जीप रात्रि में चंवरा की तरफ गस्त में गई हुई थी। जब पुलिस के जवानों ने बैंक के पास आकर देखा तो उनको देखकर दो तीन युवक मौका देख कर भागने में कामयाब हो गए लेकिन एक युवक को पुलिस ने पकड़ कर लोहे की रॉड व वारदात को अंजाम देने के लिए काम के औजार बरामद कर लिये।
Categories:
Udaipurwati