शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

शेखावाटी में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के कार्यक्रम की हुई शुरूआत

शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के जरीये दूसरी बार,
नवलगढ़ -
23वें शेखावाटी उत्सव 2018 में राजस्थान कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और मोरारका फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में दूसरी बार शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के जरीये शेखावाटी में छुपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाने के कार्यक्रम की शुरूआत कर दी गई है।
इस कार्यक्रम में नृत्य, गायन, सामान्य ज्ञान, कवितायें, निबन्ध, चित्रकारी, स्टेण्डअप कोमेडी, महिला नृत्य, मिस्टर शेखावाटी, योगा एवं सेल्फी ईत्यादि प्रतियोगिताऐं हागी। इन प्रतियोगिताओं में शेखावाटी का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। इन प्रतियोगिताओं का पंजिकरण मोरारका फाउण्डेशन कार्यालय, मोरारका ई-लायब्रेरी, मोरारका म्युजियम हवेली व साथ में ही विनायक प्रिंटर्स, फीट एन फाईन जीम, राहुल फोटो स्टुडियों, लक्ष्य कम्पयुर्टसृ एवं स्काउट सचिव अर्जून सिंह सांखनिया के कार्यलय में दिनांक 04 फरवरी 2018 तक जमा करवा सकते है।
इन प्रतियोगिताओं का प्रथम राउण्ड मोरारका ई-लायब्रेरी, नगरपालिका भवन नवलगढ़ में दिनांक 06 फरवरी 2018 से 13 फरवरी 2018 तक किया जायेगा और इसका फाईनल राउण्ड सुर्यमण्डल ग्राउण्ड, नवलगढ़ में शेखावाटी उत्सव के चलते 15 से 18 फरवरी 2018 तक किया जायेगा। विजेताओं को मेडल व प्रशस्ती-पत्र से नवाजा जायेगा। इन सभी विजेताओं के कार्यक्रम के विडियों की रिकोर्डिंग कर ूूूण्ेीमाींूंजपजंसमदजण्बवउ पर लोड किये जायेंगे।

मोरारका फाउण्डेशन का इन प्रतिभा प्रतियोगिताऐं करवाने का मूल उद्वेश्य यह है कि शेखावाटी में बहुत सारी ऐसी प्रतिभाऐं है जिनको सही मंच नहीं मिल पाता है। हमारे इस प्रयास से उन प्रतिभओं को अपने मंकाम पर पहुचने में बहूत मदद मिलेंगी और वो शौक को अपना रोजगार भी बना पायेगें।
इन प्रतियोगिताओं की अधिक जानकारी के लिये शेखावाटी हन्ट के इन्चार्ज श्री हेमेन्त सैनी, मो. नं. 9660511988 तथा सहयोगी श्रीमती सरोज चैधरी, मो. नं. 8949245374 पर सम्पर्क कर सकते है।


Share This