खबर -जयंत खांखरा
खेतड़ी नगर -सैंट्रल
अकेडमी स्कूल में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की
अध्यक्षता प्राचार्य डा. एसी पकरासी ने की। इस मौके पर जूनियर्स ने
सीनियर्स के तिलक लगा कर उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। पकरासी ने
सम्बोधित करते हुए कहा कि सफलता का सर्व प्रथम मंत्र पोजिटिव सोच है, कभी
भी नकारात्मक नहीं सोचे। उन्होंने कहा कि आगे बढ़ने के लिए बच्चों को लक्ष्य
निर्धारित करना होगा। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग व मनमोहक प्रस्तुतियां
देते हुए अपने सीनियर्स को विदाई दी। इस अवसर मौके पर आरजे प्रसाद, मनोज
कुमार, कर्मसिंह, कोमी शर्मा, डिम्पल सहित स्कूल स्टाफ एवं बच्चे मौजूद थे।
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest