खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊः-..बिसाऊ के रामगोपाल जटिया अस्पताल के प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी है कि वर्ष 2017-18 मे राज्य के सरकारी जिला व सामुदायिक स्तर के अस्पतालो के अमूल चूक परिवर्तन कर सेवाओ के स्तर मे सुधार हेतु बनी राष्ट्रीय स्तर की कायाकल्प योजना मे चयनित सस्था प्रभारीयो को आज 2 फरवरी को इंदिरा गांधी पंचायती राज्य संसथान जयपुर मे स्वास्थय मंत्री श्री कालीचरण सरार्फ की अध्यक्षता मे कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया गया। बिसाऊ के श्री रामगोपाल जटिया सामुदाययिक स्वाथय केन्द्र को इस योजना तृतीया स्थान राज्य मे रहने पर संस्था प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा को सम्मानित करने पर संस्था कर्मचारियो मे खुर्षी की लहर है। ज्ञात रहे जिला स्तर पर आनेके उपरांत राज्य स्वाथय निदेषालय डा.महावीर षर्मा व सीकर से श्री प्रदीप की विषेष टीम द्वारा बिसाऊ अस्पताल का चयन किया गया था। गत वर्ष बिसाऊ का अस्पताल प्रथम रहने का गौरव भी इस संस्था को हासिल है। इस अवसर पर डाॅ.संदीप रूहेला और अकाउन्टेन्ट सुनिल सैनी भी उपस्थित थे।
बिसाऊः-..बिसाऊ के रामगोपाल जटिया अस्पताल के प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा ने जानकारी दी है कि वर्ष 2017-18 मे राज्य के सरकारी जिला व सामुदायिक स्तर के अस्पतालो के अमूल चूक परिवर्तन कर सेवाओ के स्तर मे सुधार हेतु बनी राष्ट्रीय स्तर की कायाकल्प योजना मे चयनित सस्था प्रभारीयो को आज 2 फरवरी को इंदिरा गांधी पंचायती राज्य संसथान जयपुर मे स्वास्थय मंत्री श्री कालीचरण सरार्फ की अध्यक्षता मे कार्यक्रम मे पुरस्कृत किया गया। बिसाऊ के श्री रामगोपाल जटिया सामुदाययिक स्वाथय केन्द्र को इस योजना तृतीया स्थान राज्य मे रहने पर संस्था प्रभारी डाॅ.वेदप्रकाश शर्मा को सम्मानित करने पर संस्था कर्मचारियो मे खुर्षी की लहर है। ज्ञात रहे जिला स्तर पर आनेके उपरांत राज्य स्वाथय निदेषालय डा.महावीर षर्मा व सीकर से श्री प्रदीप की विषेष टीम द्वारा बिसाऊ अस्पताल का चयन किया गया था। गत वर्ष बिसाऊ का अस्पताल प्रथम रहने का गौरव भी इस संस्था को हासिल है। इस अवसर पर डाॅ.संदीप रूहेला और अकाउन्टेन्ट सुनिल सैनी भी उपस्थित थे।
Categories:
Bissau
Health
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest