नवलगढ़-विगत वर्षाे से निरन्तर चले आ रहे नवलगढ़ के प्रसिद्व शेखावाटी उत्सव में ग्रामीण खेलों का आगाज रविवार से शुरू हो गया। ग्रामीण खेलांे के प्रथम चरण की शुरूआत चैलासी गंाव से की गई। चैलासी गांव में कार्यक्रम की शुरूआत समाज सेवी श्री राजेन्द्र निर्मल द्वारा की गई। जिसमें पूर्व पंचायत समिति सदस्य श्री नरेष पठठीर, नैकीराम, कार्यक्रम संचालन मोरारका फाउण्डेषन की परियोजना अधिकारी श्रीमती विनोद देवी, शेखावाटी उत्सव के खेल मंत्री श्री विकास कुमार, सरजीत पठठीर, राजेन्द्र टेलर, नवीन कुमार तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। ग्रामीण खेलांे में रस्सा-कस्सी, हरदड़ा, सतोलियां तथा राउण्ड बल्ला में खिलाड़ीयांे ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेलों में चैलासी क्लब, गोगामेडी तथा कल्याणपुरा की टीमों को फाईनल राउण्ड के लिए चुना है। वहीं दूसरी ओर नाहरसिंघानी में भी ग्रामीण खेल प्रतियोगिता की शुरूआत की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन सरपंच चुन्नी लाल द्वारा किया गया, तथा श्री प्रवीण कुमार ने लोगो का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन मोरारका फाउण्डेषन की परियोजना अधिकारी विनोद देवी द्वारा किया गया। वहीं महिलाओं द्वारा भी रस्सा कस्सी में भी बढ़ चढ़ कर भाग लिया गया। नाहरसिंघानी में बालाजी स्वयं सहायता समूह, लूडो क्लब की टीमंे फाईनल राउण्ड के लिए चुनी गई, जो विजेता के लिए श्री सूर्यमण्डल ग्राउण्ड में अपना भाग्य आजमायेंगे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Sports