खबर - अनिल शर्मा
रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया 30 वां जन्म दिन, 261 युनिट रक्त संग्रहीत
कोटपूतली। क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा की रक्त दान से जरूरत मंद व्यक्ति को जीवन दान मिलता है। उन्होंने कहा की जरूरत मंद की सेवा से बढ़कर कोई पुनित कार्य नहीं है। विधायक यादव यहां के दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लालचन्द मोरीजावाला धर्मशाला में चन्द्र भगवान जन कल्याण संस्थान द्वारा कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष मुकेष मीणा के 30वें जन्म दिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा की जन्म दिन पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करना अच्छी पहल है। इससे न केवल जरूरत मंद को एक नई जिन्दगी मिलेगी बल्की समाज को एक नई दिशा भी मिलेगी। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पार्षद जगदीश मीणा, पी.सी.सी.के सचिव इन्द्राज गुर्जर, मालीराम कसाना , सेडूराम कसाना, फतेह खाँ, मीन सेना के राष्ट्रीय प्रभारी सुरेष मीणा व आदिवासी मीणा संघ के अध्यक्ष अविनाश मीणा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान आयोजको द्वारा आये हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। षिविर में एस एम एस अस्पताल जयपुर व बीडीएम अस्पताल कोटपूतली की टीम ने सेवायें दी। इस दौरान 261 युनिट रक्त संग्रहीत किया गया। इस अवसर पर मुकेष मीणा को लीलाराम मीणा के द्वारा 101 किलो फूलो की माला पहनाकर उनको बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमोद मीणा मीन सेना शाहपुरा, देषराज सैन आंतेला, राकेष टसकोला, विराट यादव, बाबूलाल यादव पूर्व पार्षद, गजेन्द्र शाहपुरा, डाॅ राजपाल मीणा, सुदामा कसाना, अजय मीणा, रवि मीणा, गोविन्द कुमार मीणा विराटनगर आदि उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर आयोजित कर मनाया 30 वां जन्म दिन, 261 युनिट रक्त संग्रहीत
कोटपूतली। क्षेत्रीय विधायक राजेन्द्र सिंह यादव ने कहा की रक्त दान से जरूरत मंद व्यक्ति को जीवन दान मिलता है। उन्होंने कहा की जरूरत मंद की सेवा से बढ़कर कोई पुनित कार्य नहीं है। विधायक यादव यहां के दिल्ली जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित लालचन्द मोरीजावाला धर्मशाला में चन्द्र भगवान जन कल्याण संस्थान द्वारा कांग्रेस सेवा दल के उपाध्यक्ष मुकेष मीणा के 30वें जन्म दिन पर आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा की जन्म दिन पर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करना अच्छी पहल है। इससे न केवल जरूरत मंद को एक नई जिन्दगी मिलेगी बल्की समाज को एक नई दिशा भी मिलेगी। कार्यक्रम को अध्यक्षता कर रहे पूर्व जिला पार्षद जगदीश मीणा, पी.सी.सी.के सचिव इन्द्राज गुर्जर, मालीराम कसाना , सेडूराम कसाना, फतेह खाँ, मीन सेना के राष्ट्रीय प्रभारी सुरेष मीणा व आदिवासी मीणा संघ के अध्यक्ष अविनाश मीणा ने भी सम्बोधित किया। इस दौरान आयोजको द्वारा आये हुए अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। षिविर में एस एम एस अस्पताल जयपुर व बीडीएम अस्पताल कोटपूतली की टीम ने सेवायें दी। इस दौरान 261 युनिट रक्त संग्रहीत किया गया। इस अवसर पर मुकेष मीणा को लीलाराम मीणा के द्वारा 101 किलो फूलो की माला पहनाकर उनको बधाई दी। कार्यक्रम में प्रमोद मीणा मीन सेना शाहपुरा, देषराज सैन आंतेला, राकेष टसकोला, विराट यादव, बाबूलाल यादव पूर्व पार्षद, गजेन्द्र शाहपुरा, डाॅ राजपाल मीणा, सुदामा कसाना, अजय मीणा, रवि मीणा, गोविन्द कुमार मीणा विराटनगर आदि उपस्थित रहे।
Categories:
Jaipur Distt
Jaipur Division
Kotputli
Latest
Social