बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

23वें शेखावाटी उत्सव को लेकर हुई बैठक

नवलगढ़ -कस्बे के मोरारका फाउण्डेशन  में बुघवार को 23वें शेखावाटी उत्सव को लेकर शहर के गणमान्य लोग व न्यूज रिपोर्टर तथा सरकारी अधिकारीयों के मध्य शेखावाटी उत्सव 2018 के कार्याे के प्रति सुझावों को लेकर चर्चा हुई। मीटिंग की अध्यक्षता एसडीएम महोदय  दूर्गाप्रसाद मीना ने की। मीटिंग के मुख्य अतिथि पुलिस उप अधिक्षक  प्रभाती लाल, नगरपालिका से  रणजीत गौदारा रहे । नवलगढ़ के गणमान्य लोगों में अर्जून सिंह साँखनिया, मोहन चुड़ीवाल,  पृथ्वी सिंह, भरत मोरारका, सुनिल सामरा, गौतम खंडेलवाल  मुकेश  भगेरिया,  योगेन्द्र मिश्रा,  सुभाष जैन, मदनपुरी गौस्वामी,   फूलचन्द सैनी सहित  अन्य गणमान्य नागरिको  के साथ में मोरारका फाउण्डेशन  के मैनेजर कोर्डीनेटर अनिल सैनी एवं समस्त स्टाफ के साथ मीटिंग हुई। शुरूआत में मोरारका फाउण्डेशन के मैनेजर कोर्डीनेटर  अनिल सैनी ने 23वें शेखावाटी उत्सव 2018 में होने वाली विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारियां दी। 23वें शेखावाटी उत्सव 2018 दिनांक 15 फरवरी से 18 फरवरी, 2018 तक है। इस कार्यक्रम में 15 फरवरी को शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के दूसरे चरण की प्रतियोगिताऐं, ग्रामीण एवं स्कूली खेलों का आगाज, सांय 03ः30 बजे ओर्गेनिक फूड बाजार का उद्धाटन कार्यक्रम रहेगंे। 16 फरवरी को टेलेन्ट हन्ट के दूसरे चरण की प्रतियोगिताऐं, ग्रामीण एवं स्कूली खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत तथा लड़को द्वारा कबड्डी व कुश्ती  तथा लड़कियांे द्वारा वाॅलिबाॅल व कुश्ती  प्रतियोगिताओं का उद्धाटन कार्यक्रम  व सांय 04ः00 बजे मुख्य मेले का उद्धाटन कार्यक्रम होगा। 17 फरवरी को टेलेन्ट हन्ट के दूसरे चरण की प्रतियोगिताऐं, ग्रामीण एवं स्कूली खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत तथा लड़को द्वारा कबड्डी व कुष्ती तथा लड़कियांे द्वारा वाॅलिबाॅलव कुश्ती  प्रतियोगिताऐं, पोस्टर व पेन्टिंग, बंधेज प्रदर्षनी, मंहदी व म्यूजिकल चेयर, रंगोली, गुब्बारा फौड़, रस्साकस्सी, मटका दौड़ प्रतियोगिता व लाॅफ्टर शाॅ कार्यक्रम होगें। 18 फरवरी को ग्रामीण एवं स्कूली खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत तथा लड़को द्वारा कबड्डी व कुश्ती  तथा लड़कियांे द्वारा वाॅलिबाॅलव कुष्ती प्रतियोगिताऐं, आॅल इण्डियां फार्मस् एसोसियसन की मिटींग, बंधेज प्रदर्शनी , योगा कार्यक्रम, हेण्डीक्राफ्ट प्रतियोगिता, रस्साकस्सी, मंहदी, मटका दौड़ प्रतियोगिता एवं कवि सम्मेलन कार्यक्रम रहेंगंे साथ में आतिशबाजी  भी रहेगी।

Share This