खबर - हर्ष स्वामी
मेघवाल समाज की
बैठक संपन्न
खेतड़ी नगर -केसीसी के सुभाष मार्केट
स्थित संत रविदास मंदिर में शुक्रवार को मेघवाल समाज चेतना संस्थान की बैठक जिलाध्यक्ष
सुरेश चित्तौसा की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान निर्णय लिया कि सिहोड़ गांव के दलीत समाज के साथ प्रशासन द्वारा
किए जा रहे भेद भाव के चलते समाज के लोगों ने भुख हड़ताल पर बैठने का निर्णय लिया। जिलाध्यक्ष सुरेश चितोसा
ने बताया कि सिहोड़ में मेघवाल समाज के घरों के सटाकर गौरव पथ का निर्माण कर दिया गया,जबकि
दूसरी तरफ 30 फुट जगह खाली पड़ी थी। जिसपर सरपंच अपने मिलने वाले व्यक्ति को फायदा
देने के लिए अतिक्रमण कर रखा था। इस संबंध में जून 2017 में खेतड़ी उपखंड अधिकारी
को शिकायत भी की थी साथ ही एक दिन का उपखण्ड कार्यालय पर धरना भी दिया गया था। लेकिन
समास्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। समास्या का समाधान नही होने पर दिसंबर 2017
में पोर्टल पर शिकायत की गई लेकिन प्रशासन ने मिली भगत कर फर्जी निस्तारण दिखा कर
रिपोर्ट भेज दी। मेघवाल समाज को न्याय नही मिलने के कारण फरवरी 2018 में फिर से
पोर्टल पर शिकायत दर्ज की गई जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही नही करते हुए पिड़़ीत के इंद्रा
आवास योजना के मकानों को ही अतिक्रमण में बता कर तोड़ने की धमकी दी। प्रशासन द्वारा
की गई कार्यवाही से मेघवाल समाज के लोगों में काफी आक्रोश है जिसके चलते समाज के
लोगों ने सयात दिनों के अंदर दलीत समाज के पीड़ित परिवारों को न्याय नही मिला तो उपखंड
कार्यलय के सामने क्रमिक अनशन पर बैठने का निर्णय लिया जिसका जिम्मेदार स्वयं
प्रशासन होगा। इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष जयप्रकश मेहरिया, बलबीर सिंह, धर्मपाल बागोतिया,
होशियार सिंह, चिराग मेघवाल, विनोद बबेरवाल, ओमप्रकाश सुनियां सहित कई लोग मौजूद
थे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri Nagar
Latest