शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018

बुहाना में सरकारी काॅलेज की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

खबर - सुरेंद्र डैला
युथ कांग्रेस मंच व सूरतगढ़ जन जागृति के नेतृत्व में चल रहा आंदोलन
बुहाना। उपखण्ड में सरकारी काॅलेज खोलने की मांग को लेकर विभिन्न गांवो के युवाओं ने शुक्रवार  को यूथ कांग्रेस मंच व सूरजगढ़ जनजागृती के नेतृत्व में बुहाना तहसीलदार को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में बताया कि उपखण्ड में लगभग 125 गांव व 200 ढाणियों में 25000 छात्र अध्ययनरत है तथा उपखण्ड में एक भी सरकारी काॅलेज नही होने की वजह से गरीब विद्यार्थियों को मोटी फिस देकर निजी काॅलेजो में पढना पड रहा है। कई युवा असमर्थ होने की वजह से पढाई बीच में ही छोड रहे है। जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में है इस बजट सत्र में बुहाना में एक काॅलेज खोलने की मांग को लेकर यूथ कांग्रेस  महासचिव सत्यवान चौधरी के नेतृत्व में  बुहाना तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन । इस मौके पर दीपक आजाद यादव मोहित यादव अंकित मुकेश राज कुमार रोहित कल्पेश अनेक युवा उपस्थित थे।

Share This