खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी में 8 साल से छात्र छात्राएं कर रही है सरकारी कॉलेज की मांग
उदयपुरवाटी
| कस्बे में एसएफआई तहसील कमेटी अध्यक्ष कैलाश तंवर के नेतृत्व में कॉलेज
के छात्र छात्राओं ने उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी शिवपाल जाट को तहसील स्तर
पर सरकारी कॉलेज खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा छात्र-छात्राओं ने
ज्ञापन में लिखा है। उदयपुरवाटी में सरकारी महाविद्यालय नहीं होने के कारण
निजी महाविद्यालय के संचालक मनमानी फीस वसूल रहे हैं। कई गरीब छात्र
छात्राओं के पास निजी महाविद्यालय में पढ़ने के लिए फीस नहीं होने के कारण
पढ़ाई छोड़नी पड़ रही है। इसी के साथ निजी महाविद्यालयों में पढ़ाई कर रहे
छात्र छात्राओं को परीक्षा सेंटर यहां नहीं होने के कारण भी काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। छात्र छात्राओं को परीक्षा के समय
उदयपुरवाटी से 20 किलोमीटर दूर गुढ़ागौड़जी सीकर 40 किलोमीटर दूर परीक्षा
देने के लिए जाना पड़ता है।जिस से छात्र छात्राओं को आने जाने में काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पिछले 8 साल से एसएफआई के नेतृत्व में
छात्र छात्राएं सरकारी विद्यालय के लिए संघर्ष लड़ रहे हैं। एनएसयूआई के
तहसील अध्यक्ष कैलाश तंवर ने कहा है कि छात्र हितों की बातों पर सरकार
ध्यान दें अन्यथा आने वाले समय में सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
*महावीर
कोरीयर वाले ने कहा है* उदयपुरवाटी के छात्र छात्राओं की संख्या देखते हुए
उदयपुरवाटी कस्बे में तहसील स्तर पर सरकारी कोलेज होनी चाहिए यह अति
आवश्यक है। उदयपुरवाटी के स्थानीय छात्र छात्राओं को पढ़ाई के लिए बाहर
जाना पड़ता है। कई गरीब छात्र छात्राओं के पास पढ़ाई के लिए पैसे नहीं होने
के कारण पढ़ाई छोड़नी पड़ती है
उदयपुरवाटी तहसील
स्तर पर एक सरकारी महाविद्यालय हो तो गरीब छात्र-छात्राएं भी पढ़ सकते
हैं।ज्ञापन देने वालों में एसएफआई तहसील अध्यक्ष कैलाश तंवर, सीताराम
सैनी, घनश्याम सैनी,संजय सैनी, सीताराम, दिनेश सैनी,सुमेर सैनी,
संदीप सांखला मनीष सैनी राधेश्याम गिरधारी लाल सोहन लाल मनोहरलाल अरविंद सैनी सुनील टांक प्रदीप स्वामी सहित छात्र मौजूद
Categories:
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Udaipurwati