खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कस्बे
के उपखंड अधिकारी कार्यालय परिसर में बनाए जा रहे हैं खेतड़ी कोर्ट
कंपलेक्स भवन का सोमवार को मुख्य अतिथि न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय
श्री प्रकाश गुप्ता ने विधिवत शिलान्यास किया। सर्वप्रथम न्यायाधिपति के
साथ जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन, जिला कलेक्टर दिनेश कुमार
यादव, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं पूर्व चेयरमैन बार काउंसिल ऑफ कोर्ट इंद्राज
सैनी, मुख्य न्यायिक जिला मजिस्ट्रेट प्रमोद बंसल, एडीजे विजय सिंह सिंवर,
एसीजेएम मनोज कुमार मीणा, न्यायिक मजिस्ट्रेट ज्ञानेंद्र सिंह ,उपखंड
अधिकारी संजय कुमार वासु, पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा ,सचिव जिला
विधिक सेवा प्राधिकरण विनोद कुमार बागड़ी, तहसीलदार बंशीधर योगी बार
अध्यक्ष हवा सिंह बबेरवाल, ने आचार्य पंडित आशीष शर्मा से पूजा अर्चना
करवाकर मां शारदे के पुष्प पर दीप प्रज्वलित किया आगंतुकों को संबोधित करते
हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि नया न्यायालय भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस
होगा इसमें काम करने वाले कोर्ट के स्टाफ और वकीलों की कार्य करने की
क्षमता में भी वृद्धि होगी जिला न्यायाधीश सार्वजनिक निर्माण विभाग के
भरोसे भवन के कार्य को न छोड़े ईसकी स्वयं मॉनिटरिंग करें भवन अच्छा बनना
चाहिए। जब यह भवन सैंक्शन हुआ था तब इसकी अनुमानित लागत 3:50 करोड़ रूपय थी
लेकिन अब आधुनिक सुविधाओं को देखते हुए इसकी लागत 7.40 करोड़ रूपय कर दी
गई है। भवन निर्माण कार्य संबंधित आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए मैं अपना हर
संभव प्रयास करूंगा। जिला एवं सेशन न्यायाधीश अशोक कुमार जैन ने आगंतुकों
को बताया कि एक ही छत के नीचे सारी सुविधाएं हो तो यह अच्छी बात है आने
वाले समय में कोर्ट कंपलेक्स पब्लिक की सुविधाओं को ध्यान में रखकर बनाए
जाएंगे कोर्ट में कैंटीन की सुविधा भी होगी जिसमें ₹30 में लंच मिलेगा
जिसमें चपाती अचार सब्जी तथा ₹5 में चाय भी मिलेगी। जिला कलेक्टर दिनेश
कुमार यादव ने कहां की तीनों कोर्ट उपखंड कार्यालय तहसील कार्यालय पंचायत
समिति सभी पास पास में होंगे तो हम लोगों को अच्छी सुविधा होगी और यह
खेतड़ी वासियों के लिए एक शुभ संकेत है। इस मौके पर नगर पालिका ईओ
पुरुषोत्तम अवस्थी, अनिल जोनवाल, एडवोकेट राधेश्याम भारद्वाज, विश्वनाथ
अग्रवाल, विजेंद्र सैनी ,कैलाश शर्मा, पीयूष, मनीराम, अजीत सिंह तंवर, आदि
उपस्थित रहे।
रामकृष्ण मिशन का किया अवलोकन
न्यायाधिपति
राजस्थान उच्च न्यायालय श्री प्रकाश गुप्ता , अशोक कुमार जैन, जिला
कलेक्टर दिनेश कुमार यादव, उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु, ज्ञानेंद्र
सिंह, मनोज कुमार मीणा ,बार अध्यक्ष हवासिंह बबेरवाल, ने कार्यक्रम के
पश्चात रामकृष्ण मिशन का अवलोकन किया न्यायाधिपति मिशन में बन रहे स्वामी
विवेकानंद से जुड़ी यादों के विश्वस्तरीय संग्रहालय को देखकर प्रसन्न हुए
और उन्होंने स्वामी आत्मा निष्ठा नंद महाराज से संग्रहालय का काम पूर्ण हो
जाने पर दोबारा आने की इच्छा व्यक्त की और कहा कि खेतड़ी वास्तव में एक
ऐतिहासिक भूमि है जहां स्वामी विवेकानंद जैसे महापुरुष रहे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest