नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था श्रीमती पानाबाई रामनाथ पोदार सी सै स्कूल एवं सेठ जी बी पोदार प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा आर्ट एण्ड क्राप्ट तथा बेस्ट आॅफ बेस्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इसमें कक्षा प्रथम से 11 वी तक के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। इन विद्यार्थियों ने घरों में पडी अनुपयोगी वस्तुओं से दैनिक जीवन में काम आनी वाली वस्तुओं को अपने हाथो से बनाकर इन कलाकृतियों को प्रदर्षित किया। जिनमें डस्टबीन, बर्थ डे कैप और पैन पेन्सिल स्टेण्ड एवं अन्य उपयोगी वस्तुओं को प्रदर्षनी में रखी। सभी विद्यार्थियों ने इस प्रदर्षनी को देखा और इससे प्रेरणा ली। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक आर एस शेखावत ने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई हस्त निर्मित कलाकृतियों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल स्तर पर होते रहने चाहिए। जिससे बच्चों में अनुपयोगी सामान से उपयोगी वस्तुओं को तैयार करने की कला विकसित की जा सकें और इस प्रकार की ं अधिक से अधिक गतिविधियों मे भाग लेने हेतु विद्यार्थियों प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि ऐसे कार्यक्रम स्कूल स्तर पर होते रहने चाहिए। जिससे बच्चों में अनुपयोगी सामान से उपयोगी वस्तुओं को तैयार करने की कला विकसित की जा सकें और इस प्रकार की ं अधिक से अधिक गतिविधियों मे भाग लेने हेतु विद्यार्थियों प्रोत्साहित किया जाना चाहिए।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh