शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

विद्या भारती में हुआ स्पोर्ट्स मीट का आयोजन

सीकर। विद्या भारती पब्लिक स्कूल (सीबीएसई), तोदी नगर, सीकर में शनिवार प्राईमरी के बच्चों के लिए स्पोर्ट्स डे का आयोजन हुआ। कार्यकारी निदेशक शिवानी चिराना ने यह जानकारी देते हुए बताया प्राईमरी सेक्षन के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में उत्साह के साथ भाग लिया। बच्चों ने मनोरंजन के साथ-साथ प्रतियोगिता में प्रदर्शन  करते हुए विभिन्न खेलों में मैडल्स जीते। बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा करते हुए विजेता बच्चों को मैडल्स दिए गए। पधारे हुए अभिभावकों ने भी बच्चों का उत्साहवर्द्धन करते हुए इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

Share This