शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

पोदार काॅलेज एवं सेबी ने मिलकर वितीय प्रबन्ध पर की सेमीनार

नवलगढ: दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था सेठ जी बी पोदार काॅलेज, नवलगढ एवं सेबी ने मिलकर वितीय प्रबन्ध के विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया। जिसमें सेबी संस्थान के रिसोर्स पर्सन अभिषेक टांक ने काॅलेज के वाणिज्य विभाग के विद्यार्थियों को वित क्या है? बचत कैसी की जाये ? बचत का महत्व?  एवं म्यूचूअल फण्ड क्या है? इन सब में सेबी की क्या भूमिका है तथा सेबी इन वितीय संस्थाओं  को किस प्रकार नियंत्रित करती है, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी । काॅलेज के वाणिज्य संकाय के व्याख्यातागण ने भी वितीय प्रबन्ध के बारें में विद्यार्थियों को बताया। इस सेमीनार में वाणिज्य संकाय व अन्य संकायों के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया । काॅलेज प्राचार्य  ने भी वितीय प्रबन्ध से संबधित अपने विचार प्रस्तुत किये।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कांतिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी वेदिका पोदार की हमेषा से ही यही सोच रही है कि ऐसी सेमीनारों का आयोजन समय-समय पर काॅलेज स्तर पर होते रहना चाहिए। जिससे वाणिज्य संकायों के विद्यार्थियों कों वितीय प्रबन्ध की अच्छी जानकारी मिल सकें।

Share This