रविवार, 11 फ़रवरी 2018

पोदार जी.पी.एस. एवं पोदार टायनी टोडलर प्ले स्कूल में हुआ पुरूस्कार वितरण समारोह

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था श्रीमती गोदावरी बाई रामदेव पोदार सी. सै. स्कूल एवं श्रीमती स्नेहलता के. पोदार टायनी टोडलर अंग्रेजी माध्यम प्ले स्कूल में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें डाॅ. दीपक खण्डेलवाल मुख्य अतिथि,  लीलाधर चोखानी ,  राहुल गुप्ता एवं वायुसेना से सेवानिवृत बनवारीलाल जी विशिष्ठ अतिथि के रूप मंचस्थ थे। कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ दीपक खण्डेलवाल द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इसके बाद स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ हुआ। कार्यक्रम में शैक्षणिक व सह-शैक्षणिक सहित अनेक प्रतियोगिताओं जैसे वाद-विवाद, नृत्य, गायन, भाषण, चित्रकला, डिस्प्ले बोर्ड सजावट, प्रतियोगिताओं के अलावा तथा विभिन्न प्रकार के खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरूस्कार दिए गए। इस कार्यक्रम में अनेक अभिभावकगण व छात्रों का उत्साहवर्द्धन करने स्कूल में उपस्थित हुए। पोदार जी.पी.एस. उपप्राचार्या एवं टायनी टोडलर प्राचार्या सुश्री प्रेमलता ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद दिया व आभार व्यक्त किया।
    पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर. पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार हमेशा से ही तत्पर है कि विद्यालय स्तर पर विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए हर प्रकार की शैक्षणिक एव सह-शैक्षणिक गतिविधियाँ होती रहनी चाहिए और इन गतिविधियों में भाग लेने वाले प्रत्येक विद्यार्थी को पुरूस्कार देकर उत्साहवर्द्धन किया जाना चाहिए। जिससे विद्यार्थी इन गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लेने में रूचि ले सकें। इससे उन्हें अपनी प्रतिभा उजागर करने का मौक मिल सकें। इस प्रकार की गतिविधियों को बढावा देने के लिए  प्रबन्धन की ओर से हर प्रकार का सहयोग दिया जाता रहेगा।

Share This