शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

पूनम शर्मा बनी मिस फेयरवेल

खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ । कस्बे के आरकेजेके बरासिया पीजी कॉलेज में शुक्रवार को सीनियर छात्राओं  के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविधालय के सयुंक्त सचिव डॉ. एन. एल. अरड़ावतिया थे,अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने की वही विशिष्ट अतिथि के रूप में मनीराम शर्मा, माया जागिड़ मौजूद थे। आतिथियो ने मॉ सरस्वती की फोटो के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान स्नातक विज्ञान, कला और  वाणिज्य  संकाय की जुनियर्स ने अपने सीनियर्स को भावभीनी विदाई के दौरान अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम राजस्थानी लोक नृत्य, पंजाबी व हरियाणवी नृत्य प्रस्तुत किए। सीनियर ऑफ दी ईयर अनिता, स्टूडेन्ट ऑफ दी ईयर दिव्या, इन्टेलिजेन्ट ऑफ दी ईयर पूजा चुनी गई,साथ ही हिन्दी वर्णमाला बोलने में शिखा ,नृत्य पीकअप एण्ड थ्रो में किस्मत, इशारो-इशारों में अनु शर्मा, अभिलाषा, टाई बाधने में बेबी शर्मा, गुब्बारे फोडऩे में कंचन, कमाल उड़ाने में कमलेश, जमपींंग बमपींग में अनिता, पेपर डान्स में प्रियंका, एवं प्रियंका विजेता रही। इस अवसर पर छात्राओं को टाईगर मार्शल आर्ट एकेडमी के कोच सोनू पुनियां के नेतृत्व मे कृतिका महमियां एवं मेघा महमियां ने आत्मरक्षा के गुर दिखाये। प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा ने छात्राओं को भावी जीवन के लक्ष्यों का निर्धारण कर उनकी प्राप्ति के लिए समय के सदुपयोग करने की बात कही। उन्होने कहा कि समय को देखते हुए सभी बच्चीयों को आत्म रक्षा के गुर सिखने चाहिए ताकी विपरित समय मे काम आवे। कार्यक्रम का संचालन दिव्या, ऑचल, अलका, पुनम शर्मा, कोमल, श्वेता, दिव्या चोटिया, सुमन, प्रतिभा, पूजा ने किया।


Share This