खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -उपखंड
के जसरापुर गांव में 13 गाय और सांड की एक साथ संदिग्धावस्था में मृत्यु
हो गई ।जानकारी के अनुसार रविवार सुबह एक साथ दर्जनभर से ज्यादा गाय कस्बे
के पावर हाउस के पास मृत पाई गई जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना
मिलने पर पुलिस उपाधीक्षक वीरेंद्र कुमार मीणा तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे
और मामले की छानबीन शुरु की, सूचना मिलने पर जसरापुर सरपंच जयप्रकाश तथा
अन्य ग्रामीण एकत्रित हुए और पूरे मामले संवेदनशीलता को देखते हुए पुलिस
प्रशासन और डॉक्टरों की टीम की पूरी मदद की ।वीरेंद्र कुमार मीणा ने तुरंत
डॉक्टरों की टीम बुलाकर मेडिकल बोर्ड से मौके पर ही सभी गायो और सांडो का
पोस्टमार्टम करवा कर जांच के लिए नमूने लिए। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि
डॉक्टरों की टीम का कहना है और यह प्रारंभिक जांच में भी सामने आया है कि
किसी ने खेत में कीटनाशक का छिड़काव किया होगा वहां घुसकर इन्होंने हरा
चारा खाया है इसकी वजह से उनकी मृत्यु हो गई या एकदम से हरा घास या जो की
बालिया खाने से पेट में गैस बनने के कारण इन सभी की मृत्यु हो गई है फिर भी
पोस्टमार्टम करवाकर सैंपल लिए गए हैं और जांच की जा रही है।
इनका कहना है
पूर्व विधायक दाताराम
गाय
राष्ट्र की माता है मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए प्रशासन को तुरंत
मामले की गंभीर रूप से जांच करनी चाहिए और यदि कोई दोषी पाया जाता है तो
उसके खिलाफ कार्यवाही की जानी चाहिए और जांच रिपोर्ट जल्द से जल्द आनी
चाहिए
इनका कहना है
उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु
रविवार
सुबह जसरापुर गांव में एक साथ 13 गायो के मरने की सूचना मिली थी जिसका
मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया है पुलिस उपाधीक्षक इसकी जांच
कर रहे हैं ।यदि कोई भी इसमें दोषी पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की
जाएगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest