गुरुवार, 8 फ़रवरी 2018

उदयपुरवाटी में गुर्जर आक्रोश रैली की तैयारियां जोरो पर

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी विधानसभा में गुर्जर आक्रोश महारैली को लेकर बीकानेर संभाग के अध्यक्ष शिवा खटाणा कर रहे हैं जनसंपर्क
उदयपुरवाटी।गुर्जर आरक्षण को लेकर 12 फरवरी को झुंझुनू गांधी पार्क में होने वाली गुर्जर आक्रोश महारैली की तैयारियों के लिए। गुरुवार को बीकानेर संभाग के जिला अध्यक्ष शिवा खटाणा के नेतृत्व में उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में
देवनारायण मंदिर पर गुर्जर समाज के युवाओं की बैठक आयोजित की जा रही है  इसी के साथ उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गांव गांव ढाणी ढाणी में  गुर्जर आरक्षण आक्रोश महारैली को लेकर  जनसंपर्क किया जा रहा है । इस मौके पर तय किया गया कि आक्रोश महारैली में क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग भाग लेंगे।इस दौरान बीकानेर संभाग जिला अध्यक्ष  शिवा गुर्जर ने कहा कि गुर्जर समाज पिछले 13 वर्षों से आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है, लेकिन समाज आज भी अपने हक से वंचित है। ऐसे में पूरे प्रदेश में आक्रोश रैलियां कर राज्य सरकार से गुर्जर समाज को संवैधानिक तरीके से 50 प्रतिशत के अन्दर 5 फीसदी आरक्षण देने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि समाज अपना हक लेकर रहेगा। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को  हजारों की संख्या में 
में गुर्जर समाज के युवा झुंझुनू गांधी पार्क पहुंचेंगे। गुर्जर आक्रोश महारैली व आम सभा को लेकर उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करने वालों में शिवा खटाणा,उदयपुरवाटी गुर्जर महापंचायत यूथ ब्रिगेड जिला अध्यक्ष व भोपाल सिंह ,जय फाड़ी गुर्जर महापंचायत जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह एडवोकेट गुर्जर महापंचायत उपाध्यक्ष झुंझुनू बच्चन सिंह ,उदास किशोर टाई देवकरण , लाल सिंह आदि मौजूद थे

Share This