शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

बिसाऊ सीएचसी का फिर किर्तिमान स्थापित

खबर -  मनोज मिश्रा
कायाकल्प योजना मे बिसाऊ सीचसी रहा तृतीय स्थान पर
श्री रामगोपाल जटिया सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र ने पाया तीसरा स्थान,
विगत वर्ष रहा था बिसाऊ सीएचसी प्रथम स्थान पर,
बिसाऊ - सीएचसी श्री रामगोपाल जटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित करते हुए कायाकल्प योजना में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इससे पहले भी पिछले साल सीएचसी बिसाऊ श्री रामगोपाल जटिया सामुदायक स्वास्थ्य केन्द्र प्रथम स्थान पर रहा था। इस बार सीएचसी बिसाऊ ने तीसरे स्थान पर रहते हुऐ अपनी अलग पहचान बनाते हुऐ सभी के दिलो पर अपनी छाप छोड़ी है। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए श्री रामगोपाल जटिया अस्पताल के प्रभारी डॉक्टर वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि 2017-18 में राज्य के सरकारी जिला में सामुदायिक स्तर के अस्पतालों के मूल्य परिवर्तन कर सेवाओं के स्तर में सुधार हेतु बनी राष्ट्रीय स्तर की कायाकल्प योजना में चयनित संस्था प्रभारियों को कल जयपुर के इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सराफ की अध्यक्षता में कार्यक्रम के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

बिसाऊ के श्री राम गोपाल जटिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को इस योजना में तृतीय स्थान पूरे राज्य में प्राप्त करने पर संस्था प्रभारी डॉक्टर वेद प्रकाश शर्मा को सम्मानित किया गया।  इस योजना के तहत राज्य स्वास्थ्य निदेशालय के डॉक्टर महावीर शर्मा सीकर से प्रदीप की विशेष टीम द्वारा अस्पताल का चयन किया गया था था ओर सीचसी बिसाऊ को तीसरे स्थान के रूप मे दिया गया। गत वर्ष भी इस अस्पताल को प्रथम रहने का गौरव  इस संस्था को हासिल है । जयपुर पुरष्कार के समय डॉक्टर वेदप्रकाश शर्मा, डॉक्टर प्रदीप संदीप रोहेला और अकाउंटेंट सुनील सैनी भी उपस्थित थे




Share This