नवलगढ़-शनिवार को शेखावाटी विरासत अभियान के तहत् नवलगढ़ के स्कूली बच्चों द्वारा मोरारका हवेली एवं घेर के मन्दिर में श्रमदान किया गया। तथा साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा हवेलीयांे के भिती चित्रों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की गयी। कार्यक्रम का उद्धाटन नगरपालिका नवलगढ़ के चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी द्वारा हवेलीयांे की साफ सफाई करके किया गया। शेखावाटी विरासत अभियान की संयोजक उर्वषी श्रीवास्तव व पलस श्रीवास्तव ने इस अवसर पर नवलगढ़ की अनूठी विरासत के प्रसार और निखार के विषय पर भी प्रकाष डाला, उन्होने बताया कि भविष्य में जागरूकता के लिए बच्चों की चित्रकारी को भी प्रदर्षन का अवसर मिलेगा। मोरारका फाउण्डेशन के मैनेजर कोर्डीनेटर अनिल सैनी के द्वारा शेखावाटी उत्सव की जानकारी भी बच्चों को दी गई। इस अवसर पर मोरारका हवेली के मैनेजर श्री घासीराम सैनी, बेलाबाई एम. मोरारका विद्या मन्दिर के श्री संजय कुमार तथा विश्व भारती शिक्षण संस्थान के डायरेक्टर नन्द किशोर शर्मा सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे। सभी अतिथियों का स्वागत मोरारका फाउण्डेशन के प्रोजेक्ट अधिकारी विनोद मैडम द्वारा किया गया।
Categories:
Entertenment
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh