शनिवार, 3 फ़रवरी 2018

जटिया स्कूल में हुआ गार्गीयों का सम्मान

खबर - मनोज मिश्रा
बिसाऊ -सेठ दुर्गादत्त जटिया राउमावि बिसाऊ में वर्तमान में अध्ययनरत व पास आऊट कुल 32 बालिकाओं को इस वर्ष गार्गी पुरुस्कार मिला है।इन बालिकाओं का आज विद्यालय में अभिनंदन किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश कुमार सैनी व्याख्याता राउमावि पुरोहितों की ढाणी व विशिष्ट अतिथि रीतू श्योराण व्याख्याता राउमावि सोटवारा व अमित कुमार ढाका व्यख्याता राउमावि कुलहरियों की ढाणी थे ।  अध्यक्षता प्रधानाचार्य कमलेश कुमार तेतरवाल ने की। अतिथि सुरेश कुमार ने इन पुरुस्कारों को विद्यार्थियों के लिए उत्साहवर्धक व प्रेरित करने वाला बताया।  रीतु श्योराण ने कहा कि ऐसे पुरुस्कारों से बालिकाओं में स्वस्थ प्रतिस्पर्द्धा का माहौल बनता है। अमित कुमार ढाका ने विज्ञान वर्ग में उच्च अंक प्राप्त करने के टिप्स बताए।तीनों ही अतिथियों ने विद्यालय के नामांकन , परीक्षा परिणाम,अनुशासन व स्वच्छता को प्रदेश के राजकीय विद्यालयों के लिए अनुकरणीय व प्रेरक बताया। प्रधानाचार्य तेतरवाल ने इस अवसर पर सभी विषयाध्यापकों व विद्यार्थियों को बधाई दी जिनके सामूहिक प्रयास से ही ये सम्भव हुआ है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि तीन  वर्ष से लगातार श्रेष्ठता के पायदान चढ़ते परिणाम इस सत्र के भी बहुत अच्छे आएंगे।इस अवसर पर भागीरथ मीणा, शायर कंवर, गीता देवी, ताराचंद, मोहनलाल,महेंद्र कुलहरि, विजय कुमार, रणवीर सिंह ,श्रीनिवास आदि उपस्थित थे। संचालन धर्मचन्द बराला ने किया।

Share This