नवलगढ़ःराजस्थान कला, संस्कृति व पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन और मोरारका फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार से यहां सूर्यमण्डल ग्राउण्ड पर 23वें शेखावाटी उत्सव 2018 का आगाज स्कूली व ग्रामीण खेलों से हुआ। राजस्थान के लुप्त हो रहे खेलों को आने वाली पीढ़ी के बच्चे भी अपनी शारिरीक दक्षता में कौशलता हासिल करने में कामयाब रहेगंे। मोरारका फाउण्डेशन जैविक कृषि के साथ-साथ ग्रामीण परिवेश में हो रहे सभी कार्यो को लुप्त होने से अपना प्रयास लगातार कर रही है। इस प्रयास की यह 23 वीं कड़ी है। इस उत्सव में स्कूली व ग्रामीण खेलों के उद्धाटन की अध्यक्षता नगरपालिका चेयरमैन सुरेन्द्र कुमार सैनी व मुख्य अतिथि ब्लाॅक विकास अधिकारीज्याति प्रजापति और विशिष्ठ अतिथि ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी बंशीधर सैनी एवं साथ में समाज सेवी कैलास चैटिया, पार्षद नदीम अहमद एवं भारत एवं राजस्थान राज्य स्काउट नवलगढ स्थानिय समिति के सचिव अर्जुन सिंह सांखणिया व शहर के गणमान्य सुरेश जांगिड़, डाॅ. अनिल शर्मा तथा मोरारका फाउण्डेशन के जीएम कोर्डीनेशन वद्र्यमान बापना, डिप्टी जीएम श्री सत्यवीर बेनीवाल भी रहें। अन्य श्रीमती विनोद देवी, चन्द्रपाल सैनी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उद्घाटन मैच हरदड़ा का खेल बेलाबाई एम. मोरारका विद्या मन्दिर एवं निःस्वार्थ फाउण्डेशन मण्डी गेट नवलगढ के बीच खेला गया। खेल प्रभारी श्री जयचन्द व खेल समिति अध्यक्ष श्री जगमाल नेहरा की उपस्थिति में हरदड़ा खेल खेला गया। जिसकी निर्णायक जज की भूमिका श्री कैलाश पूनिया व श्री संजय सोनी ने की। इस मेच में विजेता निःस्वार्थ फाउण्डेशन रही। हरदड़ा का यह खेल सीनियर व जूनियर वर्ग में खेला गया। जिसमें सीनियर वर्ग में फाईनल निःस्वार्थ फाउण्डेशन व जूनियर वर्ग में फाईनल विश्व भारती स्कूल नवगलढ़ में विजेता रहे। मोरारका फाउण्डेशन के मैनेजर कोर्डीनेटर ने आये हुये अतिथियों का कार्यक्रम में आने पर स्वागत किया और आभार व्यक्त किया।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh
Sports