नवलगढ़-मंगलवार को मोरारका ई-लायब्रेरी में शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेष कुमावत के द्वारा की गई और मुख्य अतिथि सीमा मुदकल शर्मा वरिष्ठ प्रारारूपकारा व विषिष्ठ अतिथि मोरारका फाउण्डेषन के मैनेजर कोर्डीनेटर श्री अनिल कुमार सैनी, शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट समिति के अध्यक्ष श्री अर्जुन सिंह साखणिया, डाॅ मुक्तक शर्मा, के.के. डिडवानियां, पंकज सैनी, जयप्रकाष सैनी, नीलम सैनी तथा अन्य गणमान्य लोग उद्घाटन के समय उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन शेखावाटी टेलेन्ट हन्ट के इन्चार्ज श्री हेमन्त सैनी ने किया। आज एकल नृत्य प्रतियोगिता के लिये प्रतिभागियो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्षन किया। जहां 120 छात्रो ने एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम चरण में भाग लिया। मोरारका फाउण्डेषन के मैनेजर कोर्डीनेटर अनिल कुमार सैनी ने कार्यक्रम में आये अतिथियों व सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि एकल नृत्य प्रतियोगिता के प्रथम राउण्ड का द्वितीय चरण कल होगा। तथा जो एकल नृत्य प्रतिभागी आज भाग लेने से वंचित रह गये वो बुधवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक भाग ले सकते है। आगे की प्रतियोगिताओं मंे गायन, निबन्ध, कविता, जी.के. तथा चित्रकारी आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन आगे होगा। प्रतियोगिताओं की अधिक जानकारी के लिए 9660511988 पर सम्पर्क करे।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Nawalgarh