खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -कई
वर्षों से खेतड़ी सिंघाना रोड की जर्जर हालत से लोग काफी परेशान थे जिस का
काम अब शुरू हो गया है। रोड का काम सुचारु और व्यवस्थित तरीके से हो इसलिए
उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु ने रोड का ओचक निरीक्षण किया। और मोके पर
ही सहायक अभियंता विनय कुमार सिंघल को उचित दिशा निर्देश दिए और स्पष्ट कहा
कि काम में किसी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी रोड बनाने
में कोई कंप्रोमाइज नहीं होगा। रोड का काम अतिशीघ्र और सु व्यवस्थित तरीके
से सही मापदंड के अनुसार होना चाहिए अन्यथा उचित कार्रवाई की जाएगी। सहायक
अभियंता विनय कुमार ने बताया कि खेतड़ी सिंघाना सड़क का काम चल रहा है
इसमें सीमेंट कॉन्क्रीट का काम शुरु किया है जो ड्राइंन कॉन्क्रीट का काम
है जिसका सड़क का बेस बनाया जाएगा। इसके ऊपर एक फिट मोटाई में एम 13 सीमेंट
का काम होगा और जहां भी पानी के दिक्कत है वहां पर नाली बनाकर अथवा
पाइपलाइन डाल कर पानी की निकासी की जा रही है क्योंकि पानी की वजह से ही है
सड़क खराब हुई थी काम पूरा करने में 15 महीने का समय है लेकिन हम इसे नो
माह में पूरा करने का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं ।जल्दी खेतड़ी वासियों को
अच्छी सड़क उपलब्ध होगी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest