खबर - जयंत खांखरा
खेतड़ी -मुख्यमंत्री
के खेतड़ी जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने अलग-अलग
समाज के लोगों को बुलाकर उनकी समस्याएं सुनी जिन समस्याओं का मौके पर
निस्तारण होना था उनको तुरंत प्रभाव से अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश
देकर समाधान किया और जिन समस्याओं में थोड़ा बहुत समय लगना था उन्हें
अधिकारियों को तुरंत कार्यवाही करने के उचित दिशा निर्देश दिए । उसी
जनसंवाद कार्यक्रम में उपखंड के रंवा निवासी छत्रपाल अवाना तथा कृष्ण कुमार
अवाना ने मुख्यमंत्री को लिखित और मौखिक रूप से रंवा ग्राम में अतिक्रमण
हटाने की मांग की थी इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को उचित कार्यवाही
करने के सख्त दिशा निर्देश दिए थे जिस पर उपखंड अधिकारी संजय कुमार वासु के
दिशा निर्देश पर तहसीलदार बंशीधर योगी थाना अधिकारी हरदयाल सिंह 65
पुलिसकर्मी 35 महिला पुलिसकर्मी झुंझुनू पुलिस लाइन के जवान सर्किल का
जापाता अपने पूरे लाव जामे के साथ गांव पहुंचा और बड़ी कार्यवाही करते हुए
गांव में 224 बीघा सरकारी जमीन से अतिक्रमण हटाया तहसीलदार बंशीधर योगी ने
बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों की मौखिक व लिखित
शिकायत पर दो-तीन दिन पहले पुलिस प्रशासन की टीम गांव में कार्यवाही करने
के लिए ग्रामीणों को सूचित करने आई जिस पर मंगलवार को कार्यवाही करते हुए
रंवा गांव में 224 बीघा में अतिक्रमण हटाया गया कुछ भूमि पर रियासी कुछ में
फसली काश्त थी कुछ भूमि में एक फसली काश्त थी। कुछ भूमि में वर्तमान में
काश्त की हुई थी। उन सब में खाई खुदवा कर जो फसल के कब्जेदार थे उन्हें
बेदखल कर दिया गया। और जहां पर पक्के मकानों को छोड़कर 22 मकान से लगते
डंडे ( दीवार) है उन्हें हटाया गया और जिन्होंने जमीन में पत्थर डाल रखे
हैं उन पत्थरों को हटाया गया। थाना अधिकारी हरदयाल सिंह ने बताया कि यह
कार्रवाई कल भी जारी रहेगी और गांव में जो पक्के अवैध डंडे अतिक्रमण के तहत
बने हुए हैं उन्हें भी तुरंत प्रभाव से हटाया जाएगा इस कार्यवाही में
ग्रामीणों का पूर्ण रुप से सहयोग मिल रहा है कहीं कोई विवाद नहीं है दो-तीन
दिन पहले जब पुलिस प्रशासन की टीम गांव में आई थी तब ग्रामीणों ने पूरा
सहयोग किया था। और अब भी ग्रामीण इस कार्यवाही में पूरा सहयोग कर रहे हैं।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Khetri
Latest