खबर - पवन शर्मा
सूरजगढ़ ।
कस्बे की राजकीय आदर्श बालिका उच्च माध्यमिक विधालय में सांसद कोष से साढ़े
पांच लाख रूपये की लागत से होने वाले विकास कार्यो का शिलान्यास बुधवार को
किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल थे
,अध्यक्षता समाजसेवी सजन अग्रवाल ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में
पूर्व पालिकाध्यक्ष और सहवृत सदस्य नरेश वर्मा ,पार्षद राकेश नांदवाला
,विनोद खेतान और सुनील पालीवाल मौजूद थे। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित
करते हुए पालिकाध्यक्ष सुरेंद्र चेतीवाल ने कहा कि बेटियों की शिक्षा व
उत्थान के लिए केंद्र व राज्य सरकार काफी योजनायें ला रही है। सरकार की
योजनाओ के उचित क्रियान्वयन के बाद बालिका शिक्षा में काफी बढ़ोतरी हुई है।
इस मौके विधालय प्रबंधन समिति की ओर से पालिकाध्यक्ष चेतीवाल से विधालय में
कुछ सहयोग देने की मांग की गई जिस पर पालिकाध्यक्ष चेतीवाल ने विधालय
परिसर में इंटरलॉक लगवाने और शौचालय बनाने की घोषणा की। विधालय प्रबंधन
समिति के सजन अग्रवाल ने बताया कि सांसद संतोष अहलावत के कोष से स्वीकृत
हुई साढ़े पांच लाख रुपयों की राशी में विधालय में पानी की टंकी, छत, बरामदे
व कार्यालय के फर्श का काम किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने
सांस्कृतिक व रंगारंग प्रस्तुतियां दी।
Categories:
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest
Politics
Surajgarh