बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

सड़क पर होने वाले हादसों की मुख्य जड़ सड़क पर बिखरी पड़ी रोड़ी कंक्रीट

खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी-
कस्बे के निकटवर्ती बागोरा भैरू घाट में स्थित रोड़ी करेशर से ओवरलोड डंपरों से भैरू घाट से लेकर उपखंड कार्यालय तक सड़क किनारे करेसर रोडियो सड़क पर बिखरी पड़ी है। जिससे आए दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। वही इस और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही। सड़क पर होने वाले हादसों की मुख्य जड़ सड़क पर बिखरी पड़ी करेसर रोडिया है। जिनसे दुपहिया वाहन चालक व वाहन चालक वाहनों को और ट्रैक करते समय वाहन स्लिप मारने के कारण वाहन चालकों को हादसे का शिकार होना पड़ रहा है। इस और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पुलिस थाने के बाहर नाम मात्र की कार्यवाही कर रह जाता है। उदयपुरवाटी पुलिस थाने के सामने से दिन भर रोडियो से भरे ओवरलोड डंपर धड़ल्ले से गुजर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ओवरलोड डंपरों पर कार्रवाई करने की मुहिम चलाई तो।आए दिन सड़क पर हो रहे हादसों में कमी आएगी। व दुपहिया वाहन चालकों को सड़क पर बिखरी पड़ी रोडियो से राहत मिलेगी। भैरू घाट में आए दिन दुपहिया वाहन चालक सड़क पर बिखरी पड़ी रोडियो से बाइक स्लिप हो रही है। दुपहिया वाहन चालक वाहन चालक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं स्थानीय दुकानदार व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सड़क पर बिखरी पड़ी रोडियो से दुकानों के बाहर बैठे लोगों को आए दिन लगती है। जिससे दुकानदार व राहगीर भी काफी परेशान है। पुलिस प्रशासन को दुर्घटना में कमी लाने के लिए सराहनीय कदम उठाना चाहिए जिससे आए दिन हो रही दुर्घटना में भी कमी आएगी।


Share This