खबर -सुरेंद्र डैला
सैनिक स्कूल में चयन होने पर बांटी मिठाई
बुहाना /पचेरी। शांति इंटरनेशनल स्कूल पचेरी बड़ी के तीन छात्रों का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ है। निदेशक सुमेरसिंह यादव ने बताया कि उनके विद्यालय की पांचवी कक्षा के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा दी थी। तीनों छात्रों का एक साथ चयन होने पर शिक्षकों ने बधाई दी। ढ़ाणा गांव के दीपांशु पुत्र भूपेन्द्र, नावता के विनय पुत्र राकेश जांगिड़, विक्रमसिंह पुत्र विजयसिंह गुर्जर तीनों छात्रों की सफलता पर छात्रों के अभिभावकों व विद्यालय परिसर में खुशियां जाहिर की। इस मौके पर चेयरमैन जगदेवसिंह यादव प्रिंसीपल शायनी, पूनम देवी, धर्मेन्द्रसिंह डूमोली के पूर्व सरपंच गुलझारीलाल, कमाण्डों राजेन्द्रसिंह अध्यापक, कर्मपाल, अजय कर्मवीर, प्रति, रीना, नीतु आदि मौजूद थे।
सैनिक स्कूल में चयन होने पर बांटी मिठाई
बुहाना /पचेरी। शांति इंटरनेशनल स्कूल पचेरी बड़ी के तीन छात्रों का सैनिक स्कूल के लिए चयन हुआ है। निदेशक सुमेरसिंह यादव ने बताया कि उनके विद्यालय की पांचवी कक्षा के तीन छात्रों ने सैनिक स्कूल के लिए परीक्षा दी थी। तीनों छात्रों का एक साथ चयन होने पर शिक्षकों ने बधाई दी। ढ़ाणा गांव के दीपांशु पुत्र भूपेन्द्र, नावता के विनय पुत्र राकेश जांगिड़, विक्रमसिंह पुत्र विजयसिंह गुर्जर तीनों छात्रों की सफलता पर छात्रों के अभिभावकों व विद्यालय परिसर में खुशियां जाहिर की। इस मौके पर चेयरमैन जगदेवसिंह यादव प्रिंसीपल शायनी, पूनम देवी, धर्मेन्द्रसिंह डूमोली के पूर्व सरपंच गुलझारीलाल, कमाण्डों राजेन्द्रसिंह अध्यापक, कर्मपाल, अजय कर्मवीर, प्रति, रीना, नीतु आदि मौजूद थे।
Categories:
Buhana
Education
Jaipur Division
Jhunjhunu Distt
Latest