खबर - जगत जोशी
रावतसर:-स्थानीय पुलिस ने कस्बे मे गत दिनो हुई डीजे की दुकान पर ताला तोड़कर रात्री मे हुई चोरी के मामले मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार कर चोरी सामान को बरामद कर लिया है। पुलिस के जांच अधिकारी हैड कास्टेबल रामप्रताप ने बताया कि गत 9 जनवरी को वार्ड 18 निवासी प्रवीण कुमार पुत्र हरीसिंह जाट ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि वह वार्ड 18 मे ही संगम डीजे साउडं के नाम से दुकान चलाता है 10 जनवरी को जब वह दुकान पर आया तो दुकान के ताले टूटे हुए थे अन्दर जाकर देखा तो दो एम्पलीफायर व एक लकड़ी की पेटी गायब थी। पुछताछ करने पर पता चला की इसी वार्ड इन्द्र कुमार धानक ने दो जनो के साथ मिलकर दुकान मे चैरी की हैं । पुलिस ने इन्द्र कुमार को राउडअप कर पुछताछ करने पर उसने अपने दोनो साथियो के नाम जोगेन्द्र व श्याम लाल ने नाम उगल दिये पुलिस ने तीनो को हिरासत मे लेकर न्यायालय मे पेश कर रिमाण्ड पर लेकर चैरी सामान भी बरामद कर लिया।
Categories:
Bikaner Division
Crime
Hanumangarh Distt
Latest
Rawatsar