शुक्रवार, 16 फ़रवरी 2018

गौशाला में आयवर्दक एवं अच्छे प्रबन्धक पर प्रशिक्षण

नवलगढ, 23वें शेखावाटी उत्सव 2018 के अन्तर्गत् गुरूवार को गौशाला   में आयवद्र्वक एवं अच्छे प्रबन्धन पर प्रषिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, कस्बे के मोररका ई-लाईब्रेरी में किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत श्रीमान् कमल एम् मोरारका जी द्वारा की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंगलोर से आये  सौरभ भट्ट रहे। मोरारका फाउण्डेशन  के अन्तर्गत गौषाला में आयवद्र्वक एवं उसके अच्छे प्रबन्धन के बारे में गौपालकों को जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता  ताराचन्द भौड़की वाले द्वारा की गई, जो झुन्झुनू की गौषाला के अध्यक्ष भी है। कार्यक्रम मंे शेखावाटी की 40 गौषालाओं के 70 गौपालकांे ने भाग लिया।  सौरभ भट् ने गौपालकांे को नई-नई तकनीकों तथा गौषालाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। शेखावाटी उत्सव समिति के संयोजक श्री सत्यवीर बेनीवाल ने गौपालकांे का आभार व्यक्त किया।

Share This