बुधवार, 7 फ़रवरी 2018

बोर्ड कक्षाओ का सिलेबस पूरा नहीं होने पर विधार्थियो ने जताई नाराजगी

खबर - पवन शर्मा
शैक्षणिक कार्यो का बहिष्कार कर जताया विरोध 
सूरजगढ़ । पंचायत समिति के फरट गांव के राजकीय माध्यमिक विधालय में कार्यरत गणित विषय अध्यापक के खिलाफ विधार्थियो को सिलेबस पूरा ना कराने को लेकर गोपीनाथपुरा गांव के विधार्थियो व अभिवाहकों ने नाराजगी जताई है। इसको लेकर विधालय में अध्यनरत गांव के कुछ विधार्थियो और उनके अभिवाहकों ने शैक्षणिक कार्य का बहिष्कार कर विरोध जताया। रणजीत सिंह ,मोतीलाल सहित अन्य ने बताया की बोर्ड कक्षा में पढ़ने वाले विधार्थियो का गणित का सिलेबस अधूरा पड़ा है। बोर्ड परीक्षाओ का समय भी नजदीक है ऐसे में बच्चे अधूरे कोर्स के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त कर पाएंगे। ग्रामीणों  ने आरोप लगाते हुए कहा की जो शिक्षक दस माह में सिलेबस पूरा नहीं कर पाई वो दस दिनों में कैसे सिलेबस पूरा कर पाएगी। वही विधार्थियो ने भी कहा कि इतने माह में ही कोर्स पूरा नहीं हुआ है तो मेडम दस दिन में उन्हें पूरा कोर्स कराने की बात कह रही है। ऐसे में उन्हें पढाई समझ में आना काफी कठिन है। वही विधार्थियो ने पढाई के दौरान शिक्षक द्वारा उनके साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करने का भी गंभीर आरोप लगाया। वही अपने उपर लगाए गए आरोप पर अध्यापिका शीला ने बताया कि विधालय में पढ़ने वाले बच्चे पढाई में कमजोर है। उन्हें ठीक तरह से समझ में आये इसलिए वह एक एक पाठ को दो दो तीन तीन बार पढ़ा रही है। इससे थोड़ा सिलेबस रह गया है जिसे वह समय पर पूरा कर देगी। वही ग्रामीणों द्वारा विरोध प्रदर्शन की सूचना पर सरपंच प्रतिनिधि रणवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की समझाहिश का प्रयास किया। लेकिन नाराज ग्रामीण अपने बच्चो को विधालय से निकालकर घर ले गए। ग्रामीणों ने गणित विषय अध्यापिका पर कार्रवाई करने और रिक्त पड़े संस्कृत विषय के अध्यापक को लगाए जाने की मांग की है।

Share This