रविवार, 11 फ़रवरी 2018

चिड़ावा में सरकारी कॉलेज की मांग के समर्थन में आये युवा

खबर -  पवन शर्मा
सूरजगढ़। सोमवार को वसुंधरा सरकार द्वारा पेश किये जा रहे आम बजट में चिड़ावा में उठ रही सरकारी कॉलेज की मांग जोर पकड़ने लगी है। शनिवार को कस्बे के शेखावाटी होटल मे आमसभा का आयोजन हुआ। झुंझुनूं के पार्षद एवं छात्र नेता विजेन्द्र लाबां के नेतृत्व मे 12 फरवरी कॉलेज की मांग को लेकर चिडावा के बागर क्षेत्र मे हो रही  जन सभा को सफल बनाने के लिए इस पर राणिनीति  बनाई गई। सभा को संबोधित करते हुए लाबां ने अधिक से अधिक संख्या मे छात्रो को सभा मे पहुचनें की अपील की। पालिका उपाध्यक्ष राजकुमार गोदारा ने भी छात्रो की मांग को जायज बताते हुए इसका समर्थन किया। इस मौके पर सत्यप्रकाश ,रामवीर चेतीवाल ,सचिन दिवाच, कुदंन, सोनू, परमजीत, मनोज, संतकुमार, रजत कुमार, विशाल कटेवा, सुमित महला, मोहित, रवि कुलहरी,  सहित अन्य लोग मौजुद थे। 


Share This