गुरुवार, 22 मार्च 2018

विद्या भारती में वार्षिक परीक्षा परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का हुआ आयोजन

सीकर। सिविल लाइंस स्थित विद्या भारती स्कूल में गुरुवार को परीक्षा परिणाम एवं पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संस्था निदेशक डाॅ. बलवंतसिंह चिराना ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। डाॅ. चिराना ने विद्यालय सत्र की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कक्षा प्रथम से चौथी , छटवीं एवं सातवीं तक के परीक्षा परिणााम में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्या भारती संस्थान हमेशा से स्कूल में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले विद्यार्थियों को उनके हौसला बनाये रखने के लिए पुरस्कृत करती है, साथ ही पूरे सत्र में सौ फीसदी उपस्थित रहने वाले 2 विद्यार्थियों को भी अतिरिक्त पुरस्कार दिया गया। संस्था निदेशक डाॅ. चिराना ने नर्सरी विंग की अयान मोंगा क्यूटी बेबी, रचित साबू को हेल्थी बेबी का पुरस्कार दिया गया। समारोह का संचालन मीनाक्षी शर्मा, सुनीता शर्मा एवं विशाल पारीक ने किया।


Share This