खबर - जगत जोशी
रावतसर:- अखिल भारतीय काग्रेंस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी द्वारा बनायी गयी कार्यकारीणी मे पूर्व सासंद भरतराम मेघवाल को सदस्य बनाये जाने के बाद प्रथम बार रावतसर पहुचने पर स्थानीय ब्लाॅक काग्रेंस कमेटी के अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा के नेतृत्व मे सरदारशहर रोड स्थित मेघवाल धर्मशाला मे जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर धर्मशाला मे एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अनेको वक्ताओ व पदाधिकारीयो ने सम्बोधित किया। इस दौरान एआईसीसी सदस्य व पीसीसी उपाध्यक्ष पूर्व सांसद भरतराम मेघवाल ने अपने सम्बोधन मे बोलते हुए भाजपा सरकार की विफलताओ पर जमकर बरसे । उन्होने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार से युवा व किसान वर्ग सबसे ज्यादा दुखी हुआ है। भाजपा सरकार अपने किसी भी चुनावी वादे को आज तक पूरा नही कर पायी। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष राहूल गांधी का सपना है कि आज पार्टी मे युवा व वरिष्ठ पदाधिकारीयो के बीच सामजस्य नही है श्री गाधी उक्त सामजस्य को स्थापित कर नये भारत का निर्माण करेगें । काग्रेंस की सरकार बनते ही सबसे पहला काम किसानो का कर्जा माफ किया जायेगां । कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा आमजन व कार्यकर्ताओ से सिधा सवांद करने के लिए चलाये गयें अभियान प्रोजेक्ट शक्ति का विमोचन एआईसीसी सदस्य पूर्व सासंद भरतराम मेघवाल , ब्लाॅक अध्यक्ष रामस्वरूप शर्मा व सोहन लदोईया ने किया और मौजूद काग्रेंस सदस्यो को इस प्रोजेक्ट से जोडा गयां । वही पचायंत समिति के पूर्व डायरेक्टर जगदीश ंिसह ने भाजपा छोड़कर काग्रेंस जोईन की । एआईसीसी सदस्य पूर्व संासद भरतराम मेघवाल ने उन्हे माला पहनाकर काग्रेंस मे मिलाया। इस मौके पर इकरामुदीन कुरेशी, ताराचंद ढालिया, रणजीत किरोड़ीवाल, बद्री सिराव, मोहर सिंह न्यौल, राजवीर वर्मा, मुकेश सहारण,कृष्ण भिडासरा, अशोक नागपाल, जितेन्द्र गोयल, अनिल भिडासरा, संजय पवांर, हेतराम डूडी, नारायण स्वामी, भादरराम मेघवाल, श्याम सुंदर मेघवाल, राकेश कस्वां, विनोद जाखड़, विजय डूडी, गोपी भाकर, भूप सिंह सहारण, लालचंद लोहार,राजेन्द्र पारीक, साहबराम छाछीया, सदींप सोनी, कृष्ण माडण, पकंज लोहमरोड़, चानण खां सहित अनेको कार्यकर्ता व पदाधिकारी मोजूद थे।