खबर - विकास कनवा
उदयपुरवाटी -कस्बे में मंगलवार को अखिल भारतीय खटीक समाज के बैनर तले अध्यक्ष दिलीप असवाल के नेतृत्व में गत 3 दिन पहले खेतड़ी के पूर्व सरपंच भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष केदार खींची पर हुए हमले पर हमला करने वाले हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर उदयपुरवाटी SDM शिवपाल जाट को ज्ञापन दिया गया। SC ST के लोगों ने पूर्व सरपंच पर हमला करने वाले आरोपी को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में रैगर समाज के अध्यक्ष गंगाराम मोर्य मीणा समाज के पूर्व अध्यक्ष केसर देव मीणा, दिलीप असवाल,राधेश्याम रचेता, पार्षद अजय तसीड़, पार्षद संदीप जीनगर, किशोर असवाल,हंसराज असवाल, राकेश राठी, विनोद असवाल, जितेन्द्र नायब,आदि थे