Breaking News

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

पोदार काॅलेज में एम.एस.सी (वनस्पति शास्त्र) अन्तिम वर्ष के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक दी गई विदाई!

नवलगढ़:- दी आनन्दीलाल पोदार ट्रस्ट द्वारा संचालित संस्था पोदार काॅलेज के डाॅ. रामनाथ ए. सभागार खेल परिसर के हाॅल में एम.एस.सी. (वनस्पति) विभाग के प्रीवियस के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया। इसमें मुख्य अतिथि पोदार ट्रस्ट के सचिव प्रो. एम.सी. मालू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डाॅ. सत्येन्द्र सिंह ने की। इस विदाई पार्टी में विद्यार्थियों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत दी गई। मिस्टर फेयरवेल रवि नेहरा तथा मिस फेयरवेल सोनू को चुना गया। जूनीयर विद्यार्थियों द्वारा सीनियर्स विद्यार्थियों को स्मृति स्वरूप उपहार भेंट किये गए। इस मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों ने काॅलेज में बिताए क्षणों को याद किया और भाव विभोर हो गए।  मुख्य अतिथि प्रो. एम.सी. मालू ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि परीक्षाएँ नजदीक हैं अपने समय का सदुपयोग सही ढंग से करें और अच्छे अंक अर्जित कर महाविद्यालय का गौरव बढ़ाएँ। पोदार काॅलेज प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि घर पर नियमित रूप से अध्ययन कर अच्छे अंक लाकर काॅलेज का नाम रोशन करंे।
पोदार ट्रस्ट के चेयरमैन कान्तिकुमार आर पोदार व ट्रस्टी सुश्री वेदिका पोदार का मानना है कि विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए सकारात्मक सोच रखनी चाहिए तभी विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य की प्राप्ति होगी।